जम्मू -कश्मीर : बारामूला में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
11:12 AM Jul 30, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।जिसमें एक आतंकी के ढेर होने की खबर मिली है ,और सर्च ऑपरेशन जारी है । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला के वानीगाम बाला गांव में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
Advertisement
सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर वहां सुरक्षा बलों के संयुक्त दस्ते ने तलाशी अभियान शुरु किया गया। इस बीच घेराबंदी के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिससे वहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।
पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘ बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैसे ही घेराबंदी की जा रही थी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। जिसका सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की ,जिसके बाद मुठभेड़ हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं।’’
इससे पहले भी जम्मू -कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई थी। सुरक्षा बालों के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया था। मुठभेड़ की ये घटना कुलगाम जिले के यारीपुरा की थी।
Advertisement