जम्मू - कश्मीर : जम्मू रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग, आईईडी व 18 डेटोनेटर को सुरक्षाबलों ने किया जब्त
जम्मू – कश्मीर शांति को खत्म करने के लिए आतंकवादी प्रतिदिन साजिश रच रहे हैं,सुरक्षाबलों ने आज ही जम्मू रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध बैग मिला हैं , जिसमें आईईडी के साथ ही डोटानेटर बरामद किए है।
05:32 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
जम्मू – कश्मीर में शांति को खत्म करने के लिए आतंकवादी प्रतिदिन साजिश रच रहे हैं, सुरक्षाबलों को आज ही जम्मू रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध बैग मिला हैं, जिसमें आईईडी के साथ ही डोटानेटर बरामद किए है। सुरक्षाबलों ने बैग के मिलने पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया हैं , ताकि बम होने का पता लगाया जा सके। संदिग्ध बैंग मिलने पर सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिला है। जांच में बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और करीब 18 डेटोनेटर ( एक तरह के विस्फोटक) मिले हैं। पुलिस की टीम ने इन्हें कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बता दे की आज भारतीय शौर्य दिवस मना रही हैं , लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत की साजिश होने को पूरा करने के लिए लगातार रक्तपात करना चाहता हैं। बैग मिलने के कारण सुरक्षाबल हरकत में आ गए।
Advertisement
Advertisement