For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू मुठभेड़ : फरार हुए ट्रक चालक के लिए तलाशी अभियान चालू

पुलिस जम्मू के सिघारा इलाक़े में बीते बुधवार (28-दिसंबर) को मुठभेड़ के दौरान के मारे गए आतंकियों के ट्रक-ड्राइवर की तलाश कर रही है, खबर थी की मुठभेड़ शुरू होने से पहले ट्रक ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया था।

03:47 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

पुलिस जम्मू के सिघारा इलाक़े में बीते बुधवार (28-दिसंबर) को मुठभेड़ के दौरान के मारे गए आतंकियों के ट्रक-ड्राइवर की तलाश कर रही है, खबर थी की मुठभेड़ शुरू होने से पहले ट्रक ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया था।

जम्मू मुठभेड़   फरार हुए ट्रक चालक के लिए तलाशी अभियान चालू
पुलिस जम्मू के सिघारा इलाक़े में बीते बुधवार (28-दिसंबर) को मुठभेड़ के दौरान के मारे गए आतंकियों के ट्रक-ड्राइवर की तलाश कर रही है, खबर थी की मुठभेड़ शुरू होने से पहले ट्रक ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया था। चार आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद 29-दिसंबर (बृहस्पतिवार) को पुलिस की बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
Advertisement
ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान और वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मुठभेड़ स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर बजलता जंगल की घेराबंदी की और सघन तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। सुरक्षा बल बस अड्डे और जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच करते देखे गए। इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों और इंदिरा चौक सहित राजमार्ग के आसपास कई चौकियां भी बनाई गई हैं।
ट्रक की नंबर प्लेट फर्जी 
Advertisement
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ के तुरंत बाद से बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए सभी चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा था, ‘‘ट्रक की नंबर प्लेट फर्जी है। इंजन और चेसिस नंबर से भी छेड़छाड़ की गई है और इस संबंध में फॉरेंसिक टीमों की मदद ली जाएगी।’’
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और 14 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि चालक को पकड़ने और ट्रक के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×