AAP नेता गोपाल इटालिया पर फेंका जूता, मनीष सिसोदिया ने लगाया बड़ा आरोप
Jamnagar News Today: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया गुजरात के जामनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन तभी एक व्यक्ति ने नेता पर जूता फेंक दिया जिससे पूरी जनसभा में हंगामा मच गया और तुरंत AAP कार्यकर्ताओं ने जूते फेंकने वाले को पकड़ा औऱ जमकर पिटाई भी की। इसी बीच अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने BJP और कांग्रेस पर आरोप लगाया है और दोनों को मिलीभगत बताया है।
Jamnagar News Today

मनीष सिसोदिया ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BJP और Congress दोनों ही आम आदमी पार्टी से बुरी तरह घबरा चुके हैं कि अब हर तरह के घटियापन की हरकतों पर उतर आए हैं। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे हैरानी की बात तो ये है कि हम सवाल BJP की नाकामियों पर उठाते हैं, और दर्द कांग्रेस को होने लगता है, यही इनकी मिलीभगत का सबसे बड़ा सबूत है।
BJP और Congress दोनों ही आम आदमी पार्टी से इतने बुरी तरह घबरा चुके हैं कि अब हर तरह के घटियापन की हरकतों पर उतर आए हैं।
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि हम सवाल BJP की नाकामियों पर उठाते हैं, और दर्द कांग्रेस को होने लगता है! यही इनकी मिलीभगत का सबसे बड़ा सबूत है।जामनगर में हमारे… pic.twitter.com/7uST6dnkqB
— Manish Sisodia (@msisodia) December 5, 2025
Gopal Italia News Today

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जामनगर में हमारे विधायक गोपाल इटालिया पर कांग्रेस गुंडों द्वारा किया गया हमला ये साफ दिखाता है कि Congress पार्टी BJP का हुकुम मानती है और इशारों पर काम करती है। जिस गोपाल इटालिया को BJP चुनाव में नहीं हरा सकी, उस बहादुर नेता पर कांग्रेस के जरिए हमला करवाकर ये कायर सोचते हैं कि हमें डराया जा सकता है?
Arvind Kejriwal News Today
जामनगर में गोपाल इटालिया पर जनसभा में जूता फेंकने के बाद सियासत गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने BJP औऱ कांग्रेस पार्टी पर जमकर आरोप लगाए है और कहा कि आप पार्टी के नेता न डरते हैं, न बिकते हैं, न झुकते हैं। गुजरात की जनता बदलाव का फैसला कर चुकी है। भ्रष्टाचारियों और गुंडों की ये आखिरी तड़क-भड़क है, क्योंकि गुजरात में इस बार AAP की सरकार बनना तय है।

Join Channel