Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Cannes 2025 के रेड कारपेट पर Janhvi Kapoor ने लूटी महफिल, फैंस को आई Sridevi की याद

कान्स में इंडियन रॉयल्टी की झलक, जाह्नवी ने लूटी महफिल

10:36 AM May 21, 2025 IST | Yashika Jandwani

कान्स में इंडियन रॉयल्टी की झलक, जाह्नवी ने लूटी महफिल

कान्स 2025 के रेड कारपेट पर जाह्नवी कपूर ने अपने शानदार लुक से सबका दिल जीत लिया। डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के आउटफिट में उन्होंने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ईशान खट्टर और निर्देशक नीरज घायवान ने उनका साथ दिया। फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर भी हुआ, जिसमें जाह्नवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जाह्नवी कपूर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार शुरुआत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर उतरीं जाह्नवी ने डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के स्पेशल आउटफिट से रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरीं। इस आउटफिट के जरिए एक्ट्रेस ने इंडियन रॉयल्टी की एक झलक इंटरनेशनल मंच पर दिखाई। जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक के जरिए अपनी दिवंगत मां, दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर भी लोग एक्ट्रेस के आउटफिट को श्रीदेवी की यादों से जोड़ रहे हैं।

Advertisement

ईशान खट्टर ने की हेल्प

जाह्नवी के आउटफिट की बात करें तो यह बनारस में रियल टिशू फैब्रिक से हैंड-क्रश्ड तकनीक के साथ तैयार किया गया था। इसमें कॉरसेट के साथ वॉल्यूमिनस स्कर्ट, ड्रामेटिक ट्रेल और सिर पर पल्लू शामिल था। इस लुक ने इंडियन के ट्रेडिशन और रिचनेस को बखूबी दिखाया। वहीं इस खास मौके पर ईशान खट्टर भी एक्ट्रेस के साथ रेड कार्पेट पर दिखे। वहीं रेड कार्पेट पर ईशान के साथ-साथ निर्देशक नीरज घायवान ने एक्ट्रेस के भारी-भरकम गाउन को संभालने में मदद की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

परिवार से मिलने के बाद बदला Siddhant Chaturvedi मोड़, Sara Tendulkar से किया Breakup

‘होमबाउंड’ का हुआ प्रीमियर

‘होमबाउंड’ फिल्म की बात करें तो इसका प्रीमियर कान्स के पॉपुलर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ। यह फिल्म नीरज घायवान द्वारा निर्देशित है और इसमें जाह्नवी, ईशान और विशाल जेठवा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी भारत के एक गांव में दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़े हैं, जिसने मूवी को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने में मदद की है।

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया आए नजर

जाह्नवी के इस शानदार डेब्यू में साथ देने के लिए उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। उनकी बहन खुशी कपूर, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और दोस्त ओरहान अवत्रामणि (ओरी) कान्स में एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे थे। करण जौहर और अदार पूनावाला इस फिल्म के निर्माता हैं। जाह्नवी की यह मौजूदगी भारतीय सिनेमा के लिए किसी प्राउड मोमेंट से कम नहीं थी। साथ ही उनके इस लुक ने श्रीदेवी की विरासत को फिर से ताजा कर दिया है।

Advertisement
Next Article