W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jannat Zubair Photos: साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर एथनिक आउटफिट में छाईं जन्नत जुबैर

12:53 PM May 05, 2024 IST | Anjali Dahiya
jannat zubair photos   साड़ी से लेकर लहंगे तक  हर एथनिक आउटफिट में छाईं जन्नत जुबैर
Advertisement

जन्नत जुबैर रहमानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जन्नत की एक्टिंग के चर्चे तो हर होते ही हैं, साथ ही लोग उनके डांस और एक्सप्रेशंस के भी दीवाने हैं. यूं तो जन्नत काफी टैलेंटेड हैं, एक चीज जिसमें उनको टक्कर देना मुश्किल है वो है उसका ड्रेसिंग स्टाइल.  जन्नत जुबैर जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस और फैशन में टेस्ट रखती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें एक से बढ़कर एक एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है.साड़ी से लेकर लहंगे तक जन्नत हर आउटफिट को कैरी और फ्लॉन्ट करना अच्छे से जानती हैं.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×