Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अतिथि व्याख्याता के धरने में शामिल हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

पटना जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में सरकारी पॉलिटेक्निक कालेजो के अतिथि व्यख्याताओं/सहायक प्राध्यापको / अनुदेशको के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

06:35 PM Dec 15, 2022 IST | Ujjwal Jain

पटना जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में सरकारी पॉलिटेक्निक कालेजो के अतिथि व्यख्याताओं/सहायक प्राध्यापको / अनुदेशको के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

पटना जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में  सरकारी पॉलिटेक्निक कालेजो के अतिथि व्यख्याताओं/सहायक प्राध्यापको / अनुदेशको के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी अतिथि व्यख्याताओं का समायोजन करें. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हम गेस्ट को होस्ट बनाना चाहते हैं। आज वो समय आया है कि सरकार अपना वचन निभाए और इन्हें  सम्मानजनक वेतन देकर समायोजन करें. पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार की बात करती है वही दूसरी तरफ रोजगार प्राप्त गेस्ट लेक्चरर प्रोफेसरों को बेरोजगार किया जा रहा है ये कैसी निति है? हमलोगों का सरकार से एक ही मांग है कि हमारा समायोजन किया जाये ताकि वे लोग अपना जीवन सम्मान के साथ जी सके. 
Advertisement
पप्पू यादव ने कब की व्यख्याता समाज को दिशा देता है.बिहार सरकार को सभी अतिथि व्यख्याताओं/सहायक प्राध्यापको / अनुदेशको को नियमित करें जिससे एक मजबूत प्रदेश का निर्माण किया जा सकें. धरने में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह सहित कई पार्टी के लोग शामिल हुए.
Advertisement
Next Article