Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Japan’s Woven City: जापान बना रहा दुनिया की पहली “Future City”, AI से होंगे काम

Japan’s Woven City: AI से चलेंगे सभी काम…

12:14 PM Jan 11, 2025 IST | Khushi Srivastava

Japan’s Woven City: AI से चलेंगे सभी काम…

Advertisement

क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सोचा है जहां ड्रोन लोगों को घर छोड़ता हो। जहां सब काम के लिए आपके पास रोबोट हो। शायद नहीं सोचा होगा, लेकिन टेक्नोलोजी का हब कहे जाने वाले जापान ने एक ऐसे शहर को बनाना शुरु भी कर दिया है

जापान में माउंट फूजी की तलहटी पर दुनिया का पहला ‘भविष्य का शहर’ बन रहा है जिसे ‘वोवेन सिटी’ नाम दिया गया है

इस शहर में रात में घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ड्रोन होंगे, बुजुर्गों की सहायता के लिए इंटरएक्टिव पेट रोबोट होंगे, रोजाना के काम में मदद करने के लिए रोबोट, फ्लाइंग सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट टैक्सी और ऑटोनॉमस रेसिंग कार जैसी कई सारी तकनीकी सुविधाएं होंगी

ये शहर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हाइड्रोजन एनर्जी और दूसरी मॉडर्न तकनीकों से लैस होगा

इस शहर को जापानी टोयोटा बसा रही हैं। कंपनी के CEO आकियो टोयोडा ने बताया कि ये शहर बसाने के लिये 10 बिलियन डॉलर की लागत का प्लान है

पहले फेज में इस शहर में 100 लोगों को बसाया जाएगा, ये सभी टोयोटा के कर्मचारी होंगे वहीं दूसरे फेज में 2,200 और लोगों को यहां बसाया जाएगा

ये शहर केवल रहने, काम करने और मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि एक ‘लिविंग लैब’ होगा, मतलब यहां रहने वाले लोग खुद से तकनीकी परिक्षण कर सकेंगे

Beautiful Lakes in India: प्रकृति प्रेमियों के लिए भारत की 8 सबसे खूबसूरत झील

Advertisement
Next Article