Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘The Traitors ‘में Jasmin का मास्टर प्लान, अपने ही दोस्त की पीठ में घोंपा खंजर!

07:56 AM Jul 03, 2025 IST | Tamanna Choudhary

क्या Jasmin Bhasin वाकई दोस्त हैं… या सबसे बड़ी ट्रेटर? जिसे Jasmin ने दोस्त कहा, उसी की पीठ में खंजर घोंप दिया! Karan Kundrra और Urfi Javed जैसे करीबी कंटेस्टेंट्स को Jasmin ने ऐसे मोड़ पर धोखा दिया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा साथ की जरूरत थी। लेकिन ये सिर्फ शुरुआत थी… असली साजिश तब शुरू हुई जब Jasmin ने Urfi के साथ प्लान बनाया — और फिर उसी प्लान को पलट कर Urfi को ही निशाना बना डाला! मासूम चेहरा, दिलकश मुस्कान… और अंदर छुपा एक गेम मास्टर? क्या Jasmin सबको बेवकूफ बना रही हैं? या वो सच में फाइनल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं?


दोस्ती में घोंपा खंजर ?

करण जौहर के रियलिटी शो The Traitors में हर एपिसोड एक नया ड्रामा लेकर आता है, लेकिन इस बार जो देखने को मिला, उसने फैंस को भी चौंका दिया। Jasmin Bhasin, जो हमेशा अपनी मुस्कान और मासूमियत के लिए जानी जाती हैं, अब शक के घेरे में आ गई हैं — क्योंकि उन्होंने दोस्ती के नाम पर वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

Advertisement
दोस्ती की आड़ में रची सबसे बड़ी साजिश!


दोस्ती या गेमप्ले?

शो की शुरुआत में Jasmin हमेशा अपने दोस्तों के साथ दिखीं। चाहे वो Karan Kundrra हों या Urfi Javed, उन्होंने हर किसी के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनाया। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, Jasmin की चालें सामने आने लगीं। वो जिन लोगों को दोस्त कहती थीं, उन्हीं को गेम में बाहर करवाने की स्ट्रेटेजी बनाने लगीं।


करण कुंद्रा के साथ सबसे बड़ा धोखा

सबसे पहले Jasmin ने अपने सबसे करीबी दोस्त Karan Kundrra को शो से बाहर करवाया। पहले उन्होंने चुपचाप Mukesh Chhabra को शक दिलाया, फिर धीरे-धीरे बाकी कंटेस्टेंट्स को। लेकिन जब शक की टेबल पर नाम लेने की बारी आई, Jasmin ने खुद Karan का नाम नहीं लिया — लेकिन बाकियों से दिलवा दिया! ये चाल इतनी सफाई से चली गई कि Karan खुद भी नहीं समझ पाए।

जैस्मिन ने उर्फी को भी नहीं बख्शा


Urfi Javed को भी नहीं बख्शा

Urfi और Jasmin की दोस्ती भी शो में काफी खास दिख रही थी। लेकिन Urfi पर शक करते ही Jasmin ने बिना बात किए सीधा उनका नाम शक की टेबल पर रख दिया। बाद में Urfi ने खुद कहा कि उन्हें Jasmin से ऐसी उम्मीद नहीं थी। यही नहीं, एक प्लान बनाते हुए Jasmin ने Urfi के साथ बैठकर Apoorva को आउट करने की रणनीति बनाई — और फिर Sudhanshu Pandey से जाकर कहा कि अगर अगला मर्डर उनका होता है, तो Urfi को टारगेट करें।


मासूम चेहरा या चालाक ट्रेटर?

अब सवाल ये है – क्या Jasmin वाकई ट्रेटर हैं? या ये सब सिर्फ गेम जीतने की प्लानिंग है? दोस्ती की आड़ में किए गए ये वार अब चर्चा का विषय बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग Jasmin को ‘Smiling Assassin’ और ‘Game Queen’ कहने लगे हैं।

दोस्ती की आड़ में रची सबसे बड़ी साजिश!


अब आगे क्या?

Jasmin की हर चाल अब कैमरे में कैद हो रही है। क्या बाकी कंटेस्टेंट्स को उनकी असली गेम समझ आ गई है? क्या वो जीत पाएंगी या उनकी चालें ही उन्हीं पर भारी पड़ेंगी?

Advertisement
Next Article