Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaun Elia Poetry: “जाने कैसे लोग वो…” जौन एलिया के खूबसूरत शेर

जौन एलिया की शायरी का जादू

06:30 AM Mar 21, 2025 IST | Khushi Srivastava

जौन एलिया की शायरी का जादू

Advertisement

मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं

यूं जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या 

कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूं मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे

Hindi Poetry: अर्ज किया है! शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’

कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बांहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे

एक ही हादसा तो है और वो ये कि आज तक
बात नहीं कही गई बात नहीं सुनी गई

मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूंगा तुझ को

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे

Unhealthy foods to avoid: सेहत खराब कर सकते हैं ये फूड आइटम्स, देखें लिस्ट

Advertisement
Next Article