Jaun Elia Poetry: “जाने कैसे लोग वो…” जौन एलिया के खूबसूरत शेर
जौन एलिया की शायरी का जादू
06:30 AM Mar 21, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
यूं जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूं मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे
कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बांहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
एक ही हादसा तो है और वो ये कि आज तक
बात नहीं कही गई बात नहीं सुनी गई
मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूंगा तुझ को
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
Advertisement