बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, वीडियो हुआ वायरल
Jaunpur Sadhu Beating Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दो साधुओं की बर्बरतापूर्वक पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों साधु शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के फैजबाग के पास मौजूद थे। तभी कुछ लोग उन्हें देखकर बच्चा चोर चिल्लाने लगे। फिर क्या था, देखते ही देखते भीड़ इक्कठा हुई और उन साधुओं पर टूट पड़ी। बच्चा चोर होने के शक में दोनों साधुओं को कोई बेल्ट से पीट रहा था, तो कोई लात-घूंसे बजा रहा था।
दोनों हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन लोगों ने कानून अपने हाथ लेकर पिटाई जारी रखी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये वायरल भी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया और इस मामले में केस दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
Jaunpur Sadhus Brutally Assaulted: मारपीट के बीच नाले में गिरा साधु
घटना शनिवार दोपहर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हैवेल्स शोरूम के पास की है। जहां गालों और माथे पर भभूत लगाए दो साधु शहर में घूम कर दान ले रहे थे। इतने में ही कुछ लोगों ने उन साधुओं को घेर लिया और बच्चा चोर बताकर पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी लाठी, डंडे, बेल्ट और लात-घूंसे से साधुओं पर हमला कर रहे हैं। जिसमें से एक साधु नाले में भी गिर जाता है।
जौनपुर में तथाकथित साधू की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा साधू को लाठी-डंडे व लात-घूंसे से किया जा रहा है पिटाई, वायरल वीडियो को पुलिस संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी,शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला #jaunpur @Uppolice pic.twitter.com/GxogEt6xZy
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) December 13, 2025
हाथ जोड़ रहम की भीख मांग रहे साधु

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों साधु हाथ जोड़कर खुद को निर्दोष बताते हुए रहम मांग रहे हैं। लेकिन आरोपियों के चेहरे पर न इंसानियत है और न ही कानून का डर। बल्कि इतनी भीड़ के बीच आरोपियों को समर्थन मिल रहा है। आस-पास मौजूद लोग बीच-बचाव करने के बजाय वीडियो बना रहे हैं।
UP News Today: 4 आरोपी गिरफ्तार

फैजबाग के पास हुई इस घटना की भनक पुलिस को नहीं लगी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिर क्या था, वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया। साधुओं के बयान और वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: फिर चर्चा में ‘थूक जिहाद’! अलीगढ़ में रोटी पर थूक लगाकर सेंकने का Video Viral, ग्राहक ने किया पर्दाफाश

Join Channel