मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी पर भड़के जावेद अख़्तर, PM मोदी को सुनाई खरी-खोटी
जावेद अख्तर ने धर्म संसद, ऑनलाइन मुस्लिम महिलाओं की नीलामी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
जावेद अख्तर को ट्रोल करने वालों पर लेखक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने एक हालिया ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा – जिस क्षण मैंने महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी, गोडसे का महिमामंडन करने वालों, पुलिस और लोगों को नरसंहार का उपदेश देने वालों के खिलाफ आवाज उठाई, उसके बाद कुछ बड़े लोगों ने मेरे ग्रैंड फादर, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और 1864 में काला पानी में मारे गए, उन्होंने उनको गाली देना शुरू कर दिया। आप ऐसे बेवकूफों से क्या कह सकते हैं?
आपको बता दें कि सोमवार को किए अपने एक ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा था- 100 महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है। तथाकथित धर्म संसद में सेना और पुलिस को लगभग 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की सलाह दी जा रही है। मैं हर चुप्पी, खासतौर पर पीएम की चुप्पी से हैरान हूँ। क्या यही सब का साथ है?
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर बवाल मच गया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा- बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा पर आपकी चुप्पी से हम भी हैरान थे। अगर आप किसी भी अपराध के खिलाफ हैं, तो आपको किसी भी जाति, धर्म या व्यक्तिगत पसंद के बावजूद इसका विरोध करना होगा। हमारे बुद्धिजीवियों का सिलेक्टिव आक्रोश वास्तव में निराशाजनक है।