Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणवीर सिंह के बॉडी डबल के तौर पर काम कर चुका है ये मशहूर स्टारकिड, अब बतौर हीरो होगा डेब्यू

जूम पर प्रसारित होने वाले शो ‘बाई इन्वाइट ओनली’ पर मीजान ने यह खुलासा किया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ के दो दृश्यों में रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था।

11:48 AM Jun 22, 2019 IST | Ujjwal Jain

जूम पर प्रसारित होने वाले शो ‘बाई इन्वाइट ओनली’ पर मीजान ने यह खुलासा किया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ के दो दृश्यों में रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था।

बीते साल कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने फ़िल्मी डेब्यू किया और इस साल भी अब तक कई स्टारकिड्स बॉलीवुड में एंट्री ले चुके है।  साल अभी बाकी है और कई नामी स्टारकिड्स डेब्यू करने की कतार में है। 
Advertisement
इन्ही मशहूर स्टारकिड्स में से एक है नमी एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जो जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले है। इन्होने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जो बेहद चौंकाने वाला है। 
अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीजान ने बताया कि फिल्म ‘पद्मावत’ में उन्होंने रणवीर सिंह की अनुपस्थिति में उनके कुछ दृश्य शूट किए थे। मीजान, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘मलाल’ से आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। 
जूम पर प्रसारित होने वाले शो ‘बाई इन्वाइट ओनली’ पर मीजान ने यह खुलासा किया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ के दो दृश्यों में रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था। 
उन्होंने आगे कहा, “मैं फिल्म ‘पद्मावत’ में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रांड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कि कुछ दृश्यों को शूट करने में कठिनाई आएगी। “
“लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वह मेरी ओर मुड़े और बोले, मुझे यह करना है। सेट पर अगले दिन उन्होंने मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद कर के आने को कहा।”
मीजान ने कहा, “‘पद्मावत’ में दो ऐसे दृश्य हैं, जहां रणवीर की जगह मैं हूं।” अब देखना होगा की मीजान बॉलीवुड में बतौर हीरो क्या कमाल दिखा पाते है , तब तक हमे इनकी फिल्म रिलीज़ होने का इंतजार करना होगा। 

योगी आद‍ित्यनाथ -मोहन भागवत को गाली देना पड़ा भारी, इस मशहूर सिंगर के खिलाफ देशद्रोह का केस

Advertisement
Next Article