For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer Allahbadia और Samay Raina मामले पर बोले Javed Jaffrey, बोले- राजनीतिक खेल है

Ranveer Allahbadia और Samay Raina विवाद पर Javed Jaffrey का बयान

01:30 AM Feb 21, 2025 IST | Anjali Dahiya

Ranveer Allahbadia और Samay Raina विवाद पर Javed Jaffrey का बयान

ranveer allahbadia और samay raina मामले पर बोले javed jaffrey  बोले  राजनीतिक खेल है

इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही है. शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करके विवादों का हिस्सा बन गए हैं. उस शो के बाकी जज भी मुसीबत में फंस गए हैं. रणवीर के वीडियो वायरल होने के बाद समय रैना और कई जज के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले में कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. अब इस कंट्रोवर्सी एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने रिएक्शन दिया है. जावेद जाफरी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने कहा है कि असल मुद्दा ये नहीं है कि लोग इस तरह की कॉमेडी सुन रहे हैं बल्कि इस तरह के मामलों का कैसे राजनीतिकरण किया जा रहा है. कई लोग संवेदनशील होते हैं मगर हर किसी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है.

क्या बोले जावेद जाफरी?

एक इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने कहा कि असली मुद्दा यह नहीं है कि लोग इस तरह की कॉमेडी सुन रहे हैं, बल्कि इस तरह के मामलों को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर कोई संवेदनशील नहीं होता, लेकिन कुछ लोगों को जबरदस्ती सोचने पर मजबूर किया जाता है।

गैर जरुरी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है

जावेद जाफरी ने कहा- बहुत सारी ऐसी चीजें हो रही हैं जिनकी जरुरत नहीं है और उन पर ध्यान दिया जा रहा है. कई चीजें हैं जो नाम बदलने से ज्यादा जरुरी हैं. नाम में नहीं कुछ रखा है, काम में रखा है. काम नाम से ज्यादा जरुरी है.

उन्होंने कहा- एक खास सेगमेंट है जो बहुत शोर करता है, वही लोग नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि अगर 10 लोग शोर मचा रहे हैं और 1000 लोग बैठे हैं, तो उन 10 लोगों को सुना जाएगा बाकियों को नहीं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×