For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaya Bachchan का पब्लिक में गुस्सा ,जानिए क्यों फोटो खिंचवाने पर खो देती हैं आपा

05:38 PM Aug 13, 2025 IST | Arpita Singh
jaya bachchan का पब्लिक में गुस्सा  जानिए क्यों फोटो खिंचवाने पर खो देती हैं आपा
Jaya Bachchan

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सांसद Jaya Bachchan एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ एक वाकया, जहां उन्होंने एक शख्स को धक्का दे दिया, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

क्या हुआ था?

वायरल वीडियो में दिखता है कि जया बच्चन इवेंट में पहुंच रही थीं, तभी अचानक एक शख्स उनके सामने आकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। Jaya Bachchan ने तुरंत रिएक्ट किया, उसे धक्का दिया और सख्त लहजे में पूछा – “क्या कर रहे हो तुम? ये क्या है?”

कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट पर फैल गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

 

कंगना रनौत का कमेंट

अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी राय दी। उन्होंने Jaya Bachchan  के रवैये की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि वह “सबसे खराब और प्रिविलेज्ड वुमन” हैं। कंगना ने कहा, “लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं।”

 

पब्लिक फोटो से क्यों चिढ़ती हैं जया बच्चन?

ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने पब्लिक में किसी फैन या फोटोग्राफर पर गुस्सा दिखाया हो। लेकिन एक बार उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ऐसा क्यों होता है।

अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जया बच्चन ने साफ कहा था कि उन्हें बिना इजाजत फोटो खींचे जाने से बेहद नफरत है।

उन्होंने कहा था – “मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो आपकी निजी जिंदगी में दखल देते हैं और उन प्रोडक्ट्स को बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे ऐसे लोगों से चिढ़ है। मैं हमेशा उनसे कहती हूं, ‘आपको शर्म नहीं आती?’”

 

“क्या मैं इंसान नहीं हूं?”

ट्रोलिंग और पब्लिक रिएक्शन पर भी जया बच्चन ने खुलकर बात की थी। उनका कहना था –

“जब मैं कहीं जा रही होती हूं, तो आप मेरी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे होते हैं, मेरी तस्वीरें ले रहे होते हैं। क्यों? क्या मैं इंसान नहीं हूं?”

उनके मुताबिक, हर किसी को प्राइवेसी का अधिकार है, चाहे वो सेलिब्रिटी ही क्यों न हो।

 

पहले भी हो चुकी हैं सुर्खियों में

पिछले एक साल में जया बच्चन कई बार इसी तरह की वजहों से सुर्खियों में आ चुकी हैं —

  • मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में उन्होंने एक फैन को फोटो लेने पर डांटा था।
  • एक रेस्टोरेंट के बाहर, लंच डेट के बाद उन्होंने एक शख्स को फटकार लगाई, जिसने बिना पूछे उनकी तस्वीर खींच ली थी।

 

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

जया बच्चन के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया बंटा हुआ है। कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि बिना इजाजत फोटो लेना गलत है, तो कुछ का मानना है कि पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें फैंस के साथ विनम्र रहना चाहिए।

कई यूजर्स ने लिखा, “अगर आपको फैंस की फोटो रिक्वेस्ट से दिक्कत है, तो पब्लिक जगह पर जाना बंद कर दें।” वहीं कुछ लोग कह रहे हैं, “सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं, उनकी भी लिमिट होती है।”

Jaya Bachchan की ये घटना एक बार फिर इस बहस को हवा दे रही है कि सेलिब्रिटीज को कितनी पर्सनल स्पेस मिलनी चाहिए और फैंस को कहां लाइन खींचनी चाहिए।

जो भी हो, Jaya Bachchan का गुस्सा और उनकी साफगोई हमेशा सुर्खियों में रहती है — चाहे लोग उससे सहमत हों या न हों।

Also Read :Sridevi Birthday: 269 फिल्मों में श्रीदेवी ने कभी इस्तेमाल नहीं किया अपना असली नाम, जाने क्या थी वजह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×