टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जेबीटी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री की तस्वीर के समक्ष जलाई ज्योत

NULL

12:36 PM Mar 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

करनाल : जेबीटी अध्यापकों ने धरने का अनूठा ढंग अपनाया। जेबीटी अध्यापकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तस्वीर की पूजा करते हुए अखंड ज्योत जलाई और 101 बार मुख्यमंत्री के नाम का उच्चारण भी किया ताकि प्रदेश के मुख्यमंत्री जेबीटी अध्यापकों की दुखती चोट पर मरहम लगाने का काम करें। जेबीटी अध्यापकों ने बताया कि यह अखंड ज्योत तब तक जलती रहेगी जब तक सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती। पीडि़त चयनित अध्यापकों का करनाल में धरने का 19वां दिन है और वे लगातार अपनी मांग को लेकर धरने पर डटे हुए है।

Advertisement

जेबीटी अध्यापक धर्मवीर सैनी ने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के चयन को हुए लगभग 45 दिन हो गए हैं, लेकिन हरियाणा सरकार के ढीले रवैये के कारण यह जेबीटी भर्ती अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। फौरेसिंग लैब ने जांच में 317 प्लस 84 जेबीटी को नो डेफिनेट बताया था लेकिन सभी का स्टेटस बराबर होने के बावजूद इनमें से 178 जेबीटी को सही बताकर जोईनिंग दे दी है बाकि को नो ऑपिनियन कहकर उनकी जोईनिंग रोक दी है।

हाई मेरिट होने के बाद भी बार-बार इनके साथ यह अन्याय किया जा रहा है इसलिए पीडि़त सभी अध्यापकों ने करनाल में धरना दिया हुआ है। धर्मवीर सैनी ने कहा कि उनका आर्थिक, सामाजिक व मानसिक नुकसान हो रहा है वो बार-बार सरकार से न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस अवसर पर किरण मलिक, मीनाक्षी, पुष्पा व अरुण उपस्थित रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– चावल, आशुतोष

Advertisement
Next Article