टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

JEE Advance 2024 : बिना JEE Advance मेरिट लिस्ट के ऐसे मिलेगा IIT में सीधे एडमिशन, जानें क्या है प्रोसेस

10:15 AM Jun 17, 2024 IST | Beauty Roy
JEE Advance 2024

JEE Advance 2024 : अगर आपका भी JEE Advance के मेरिट लिस्ट में नाम नही आया हैं तो घबराने की जरुरत है। बता दें कि जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। जेईई एडवांस्ड कटऑफ पार न कर सके एससी/एसटी और दिव्यांग स्टूडेंस के पास अब भी आईआईटी, IIS समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले का अवसर है।

Advertisement

Highlights

क्या होता है प्रिपरेटरी कोर्स

प्रिपरेटरी कोर्स एक साल का होता है। जिसमें दाखिले के बाद स्टूडेंट्स अपनी परफॉर्मेंस (JEE Advance 2024) के आधार पर एक साल बाद उसी संस्थान में व उसी ब्रांच में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि यह अवसर तभी मिलेगा जब संस्थान में संबंधित कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटें खाली रह जाएंगी।

प्रिपरेटरी कोर्स की लिस्ट

जोसा ने प्रिपरेटरी कोर्स ऑफर कर रहे आईआईटी की जोन वाइज लिस्ट जारी की है। आईआईटी के सात जोन हैं

साउथ जोन : इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी हैदराबाद होस्ट करता है। इस जोन में आईआईटी मद्रास, हैदराबाद, पलक्कड़, तिरुपति हैं।

वेस्ट जोन : इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी गोवा होस्ट कर रहा है। इस जोन में आईआईटी बॉम्बे, धारवाड़, गांधीनगर, गोवा हैं।

नॉर्थ-सेंट्रल जोन : इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी जम्मू होस्ट करता है। इसमें आईआईटी दिल्ली, जम्मू, जोधपुर आते हैं।

नॉर्थ-ईस्ट जोन : इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी गुवाहाटी और पटना होस्ट करते हैं। इस जोन में यही दो आईआईटी हैं।

सेंट्रल जोन :  इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी इंदौर होस्ट करता है। इसमें आईआईटी कानपुर, बीएचयू, इंदौर आते हैं।

ईस्ट जोन : इस जोन में कोर्स आईआईटी धनबाद होस्ट करता है। इसमें आईआईटी खड़गपुर, भुबनेश्वर, धनबाद और भिलाई आते हैं।

नॉर्थ जोन : इस जोन में प्रिपरेटरी कोर्स आईआईटी मंडी होस्ट करता है। इसमें आईआईटी रुड़की, मंडी और रोपड़ आते हैं।

इस तारीख तक होगी जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

जोसा काउंसलिंग (JEE Advance 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है। इसके जरिए 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी, 40 जीएफटीआई में प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग पांच चरणों में 26 जुलाई तक होगी। पहले राउंड का सीट आवंटन 20 जून को होगा। प्रिपरेटरी कोर्स के लिए भी एडमिशन जोसा काउंसलिंग के माध्यम से होगा।

ऐसे मिलेगा प्रिपरेटरी कोर्स में दाखिला

प्रिपरेटरी कोर्स (JEE Advance 2024) में दाखिले के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनेगी. यह तभी होगा जब एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी की मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थियों की संख्या रिजर्व सीटों की संख्या से 1.4 गुना कम होगी। इस मेरिट लिस्ट में आने के लिए प्रति वषय 2.5 फीसदी व कुल मिलाकर 8.75 फीसदी स्कोर करना जरूरी है। साथ ही पहले कोई प्रिपरेटरी कोर्स नहीं किया होना चाहिए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article