Jet Airways : कर्जदाताओं की समिति ने बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 10 मार्च की
जेट एयरवेज के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी)ने मंगलवार को बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 10 मार्च कर दी। इसका कारण एक नई कंपनी के एयरलाइन में रूचि दिखाना है। जेट एयरवेज का परिचालन बंद है।
08:19 PM Feb 18, 2020 IST | Shera Rajput
जेट एयरवेज के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी)ने मंगलवार को बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 10 मार्च कर दी। इसका कारण एक नई कंपनी के एयरलाइन में रूचि दिखाना है। जेट एयरवेज का परिचालन बंद है।
जेट एयरवेज ऋण शोधन प्रक्रिया के अंतर्गत है और बोली जमा करने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गयी।
सूत्रों के अनुसार, ‘‘रूस की फार ईस्ट एशिया डेवलपमेंट फंड से एक टीम एनसो समूह के साथ कर्जदाताओं की समिति से सोमवार को मुलाकात की और जेट एयरवेज में रूचि दिखायी है।’’ उसके बाद सीओसी ने बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 10 मार्च कर दी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel