Jhalawar School Accident: स्कूल की छत गिरी, 7 की मौत! कई बच्चे मलबे में दबे
Jhalawar School Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई। मलबे में कई बच्चे दब गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इसमें सात बच्चों की मौत की खबर है। हालांकि अभी इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Jhalawar School Accident: 40 से ज़्यादा बच्चों के दबे होने की आशंका
राहत कार्य के लिए जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। लोग भी आपसी सहयोग से मलबा हटाने में लगे हैं, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कलेक्टर से फ़ोन पर बात की है और राहत एवं बचाव कार्य में तेज़ी लाने और घायल बच्चों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। हादसे के वक़्त स्कूल में दर्जनों छात्र मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि छत अचानक गिर गई और 60 से ज़्यादा बच्चों के अंदर दबे होने की आशंका है। हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेज़ कर दिया है।

Jhalawar School Accident: सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025
इस हादसे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट किया, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के घायल होने की ख़बर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि कम से कम जनहानि हो और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"
Jhalawar School Accident: हादसे का कारण
जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद करीब 8:30 बजे हुआ। यह स्कूल काफी पुराना है। पिछले कुछ दिनों में इलाके में भारी बारिश हुई थी। इसके बाद से स्कूल की इमारत में सीलन आ गई थी। आज सुबह बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए। हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh के 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित