W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jharkhand Liquor Scam: योगेंद्र तिवारी खोल रहा नेताओं के राज, ED कोर्ट ने 6 दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड

07:27 PM Oct 28, 2023 IST | Prateek Mishra
jharkhand liquor scam  योगेंद्र तिवारी खोल रहा नेताओं के राज  ed कोर्ट ने 6 दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड

झारखंड में शराब घोटाले के किंगपिन योगेंद्र तिवारी से ED (प्रवर्तन निदेशालय) अगले 6 दिनों तक दोबारा पूछताछ करेगी। PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को ED की दरख्वास्त पर उसकी रिमांड को बढ़ाने की मंजूरी दे दी।

इसके पहले ED योगेंद्र तिवारी से 8 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान उसने एजेंसी को अपने संरक्षकों और शराब कारोबार में पैसा लगाने वालों के नाम बताए हैं। उसने कई राजनेताओं और अफसरों का संरक्षण होने की बात स्वीकार की है। योगेंद्र तिवारी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके पहले शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 अगस्त को राज्य भर में 36 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED ने अपनी जांच में पाया है कि देवघर के रहने वाले योगेंद्र तिवारी ने पूर्व की सरकार से लेकर अब तक शराब के धंधे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

ED के पहले शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के यहां 21 मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह बात सामने आया था कि उसके पास लगभग 20 करोड़ की अघोषित संपत्ति है। इस छापामारी के बाद 23 अगस्त को ED ने शराब घोटाला मामले में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास सहित राज्य के 36 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ED ने रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के ठिकाने से 30 लाख रुपए नगद बरामद किए थे। वहीं योगेंद्र तिवारी के विभिन्न ठिकानों से कई दस्तावेज मिले थे।

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×