जिग्नेश मेवानी का आरोप - मेरी गिरफ्तारी गुजरात की अस्मिता से खिलवाड़, यह 56 इंच की कायरता है
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी में असम पुलिस पर गुजरात की अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री कार्यालय की साजिश करार दिया। उन्होंने 1 जून को गुजरात बंद का आवाहन किया है।
01:25 PM May 02, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी में असम पुलिस पर गुजरात की अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री कार्यालय की साजिश करार दिया। उन्होंने 1 जून को गुजरात बंद का आवाहन किया है।
Advertisement
मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया – जिग्नेश
Advertisement
जिग्नेश मेवाणी ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पीएम ऑफिस द्वारा साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा, यह 56 इंच की कायरता है। एक महिला को आगे कर मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि असम की न्यायपालिका ने साफ कहा कि मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं बनता है। मेरे बेल ऑर्डर में कहा गया कि एफआईआर और आरोप दोनों में कोई समानता नहीं है। मुझे 2500 किलोमीटर दूर गिरफ्तार करके लाया गया जबकि गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई।
Advertisement
एक ट्वीट करने से मेरे खिलाफ इतना कुछ – जिग्नेश मेवानी
उन्होंने कहा, गुजरात में चुनाव है इसलिए बीजेपी चाहती है कि मुझे बदनाम किया जाए और मेरे और मेरी टीम के सदस्यों के लैपटॉप, कंप्यूटर, फोन सब कुछ जप्त कर लिया गया। आज मुझे चिंता है कि मेरे फोन और लैपटॉप में किसी तरीके से जासूसी स्पाई तो नहीं डाल दिया गया। पहले रोहित बेमुला के खिलाफ साजिश, फिर चंद्रशेखर और अब मुझे खत्म करना चाहते है.. इस प्रकार का माहौल हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है। केवल एक ट्वीट करने से मेरे खिलाफ इतना कुछ कर दिया गया।
LIVE: Media Briefing by Shri @jigneshmevani80 at the AICC HQ. https://t.co/zP8KpL8gbx
— Congress (@INCIndia) May 2, 2022
पीएम को चैलेंज करना चाहता हूं – जिग्नेश मेवानी
जिग्नेश मेवानी ने गुजरात बंद का आह्वान करते हुए कहा, मैं पीएम को चैलेंज करना चाहता हूं। मेरे खिलाफ जो मुकदमा है में झेल लूंगा, लेकिन पाटीदार समाज के खिलाफ जो केस हुआ उसको वापस लीजिए .. गुजरात में जो ड्रग्स पकड़ा गया है उस मामले में कार्यवाही की जाए। मुझे पता है कि इस मामले में भाजपा और पीएमओ और एक उद्योगपति की मिलीभगत है। यदि करवाई नही हुई तो कांग्रेस इकाई 1 जून को विरोध प्रदर्शन करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे।
जिग्नेश मेवाणी असम पुलिस द्वारा किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करने और एक महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ करने के आरोप में असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पीएम के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में उनके खिलाफ धारा 120 बी, धारा 153 ए, 295 ए और 504 व आईटी एक्ट में केस दर्ज हुआ था।

Join Channel