देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए जेएसके पुलिस रेंज में ऑपरेशन थर्ड आई अभियान चला रही है। पांच इलाकों में 20 सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य दिया।
आपको बता दें ऑपरेशन थर्ड आई के तहत पुलिस सीसीटीवी का जाल बिछा कर निगरानी तंत्र को मजबूत कर रही है। जेएसके रेंज हर पुलिस थानों को अपने क्षेत्र में हर माह पांच संवेदनशील इलाकों में 20 सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य दिया गया है। दावा है कि इससे अपराधियों में खौफ है।पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोढ़ के तहत पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाएगी। इसमें कॉलेज और स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने पर भी विशेष जोर रहेगा।
बता दें पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सीसीटीवी लगाने की जानकारी के लिए पुलिस एक रजिस्टर बनाएगी। जिसमें जानकारी उपलब्ध होगी। क्षेत्र में सीसीटीवी वाले स्थानों पर होने वाली अपराधिक घटनाओं में पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस आधुनिक तकनीक के नाइट विजन सीसीटीवी लगाएगी।
सभी थाना व चौकी प्रभारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे स्थान चिह्नित करेंगे जहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम हो।अभियान के दौरान लगाए जाने वाले कैमरों की गुणवत्ता बेहतर हो और स्टोरेज क्षमता अधिक हो।इस बात पर फोकस रहे कि कैमरे का रुख ऐसी दिशा में हो जहां से संदिग्ध व्यक्ति और वाहन आदि की पहचान हो सके।सभी थानों में सीसीटीवी संबंधी सूचना को दर्ज करेंगे ताकि, किसी भी घटना के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सके।