For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu-Kashmir में अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं! हर महीने लगाए जाएंगे 20 CCTV कैमरे

12:29 PM Feb 27, 2024 IST | NAMITA DIXIT
jammu kashmir में अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं  हर महीने लगाए जाएंगे 20 cctv कैमरे

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए जेएसके पुलिस रेंज में ऑपरेशन थर्ड आई अभियान चला रही है। पांच इलाकों में 20 सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य दिया।

  • असामाजिक तत्वों- संदिग्धों पर नजर रखने के लिए JSK पुलिस तैयार
  • हर महीने पांच स्थानों पर 20 CCTV लगाने का लक्ष्य
  • पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाएगी

बच्चों के परिवहन के समय सुरक्षित वातावरण मिलेगा

आपको बता दें ऑपरेशन थर्ड आई के तहत पुलिस सीसीटीवी का जाल बिछा कर निगरानी तंत्र को मजबूत कर रही है। जेएसके रेंज हर पुलिस थानों को अपने क्षेत्र में हर माह पांच संवेदनशील इलाकों में 20 सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य दिया गया है। दावा है कि इससे अपराधियों में खौफ है।पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोढ़ के तहत पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाएगी। इसमें कॉलेज और स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने पर भी विशेष जोर रहेगा।

पुलिस आधुनिक तकनीक के नाइट विजन CCTV लगाएगी

बता दें पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सीसीटीवी लगाने की जानकारी के लिए पुलिस एक रजिस्टर बनाएगी। जिसमें जानकारी उपलब्ध होगी। क्षेत्र में सीसीटीवी वाले स्थानों पर होने वाली अपराधिक घटनाओं में पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस आधुनिक तकनीक के नाइट विजन सीसीटीवी लगाएगी।

यह दिए गए हैं निर्देश

सभी थाना व चौकी प्रभारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे स्थान चिह्नित करेंगे जहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम हो।अभियान के दौरान लगाए जाने वाले कैमरों की गुणवत्ता बेहतर हो और स्टोरेज क्षमता अधिक हो।इस बात पर फोकस रहे कि कैमरे का रुख ऐसी दिशा में हो जहां से संदिग्ध व्यक्ति और वाहन आदि की पहचान हो सके।सभी थानों में सीसीटीवी संबंधी सूचना को दर्ज करेंगे ताकि, किसी भी घटना के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×