विराट कोहली के डांस पर जोफ्रा आर्चर ने ऐसे किया रियेक्ट, फिर फैन्स ने अनुष्का शर्मा को बनाया ट्रोलिंग का शिकार
02:37 PM Oct 16, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की फे्रंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हाल ही में एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मुकाबला शुरू होने से पहले कप्तान कोहली वार्म-अप सेशन के बीच बेहद दिलकश अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं,जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए आर्चर का ट्वीट
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जोफ्रा आर्चर ने एक कमेंट किया,जिस पर अब लोग मजे लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। आर्चर ने विराट का ये गजब का डांस वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,जब लड़की आप से कहे कि दरवाजा बंद कर लो।
अब आर्चर का यह ट्वीट बेतहाशा तरीके से वायरल हो रहा है इतना ही नहीं लोग इस पर खूब कमेंट्स की बौछार करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जिन्होंने आर्चर के इस ट्वीट पर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी शिकार बना लिया और उन्हें भी जमकर ट्रोल किया है।
Advertisement
बता दें आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बीती रात हुए आईपीएल 2020 के मुकाबले में आरसीबी को पंजाब से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 61 रन बनाए। जबकि आरसीबी की ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली।
Advertisement