जोफ्रा आर्चर का वायरल हुआ 6 साल पुराना ट्वीट, फैंस रिया चक्रवर्ती का नाम देखकर हुए हैरान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान अपने ट्वीट्स के कारण बहुत सुर्खियों में रहे। जोफ्रा आर्चर के कई सालों पुराने ट्वीट्स वर्ल्ड कप टूर्नामेंट
12:02 PM Aug 24, 2020 IST | Desk Team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान अपने ट्वीट्स के कारण बहुत सुर्खियों में रहे। जोफ्रा आर्चर के कई सालों पुराने ट्वीट्स वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान वायरल हुए थे। दरअसल मौजूदा स्थिति पर यह सालों पुराने ट्वीट सटीक बैठे थे।
हालांकि आर्चर के ये ट्वीट वर्ल्ड कप के बाद भी वायरल लगातार होते रहे। इसी बीच आर्चर का एक सालों पुराना ट्वीट सामने आया जिसे भारतीय फैंस देखकर हैरान रह गए। आर्चर को भगवान और टाइम मशीन जैसे टाइटल इस ट्वीट को शेयर करते हुए फैंस दे रहे हैं।
‘रिया’ पर ट्वीट आर्चर ने छह साल पहले किया था
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सीबीआई जांच चल रही है जिससे यह पता चल सके आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस मामले की मुख्य आरोपी के तौर पर अभी तक देखी जा रही हैं। कई सवाल इस मामले को लेकर उनपर खड़े हो रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा का विषय रिया ही हैं।
ट्विटर पर 16 जुलाई 2014 को आर्चर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘Rhea and Tessale’। इसमें टेसल का अर्थ पर्दे या उस तरह की किसी चीज को एक ढीले गांठ से बांधे जाने रेशमी गुच्छा। अगर इसे आम भाषा में कहा जाए तो लटकन। हालांकि अपने मुंबई घर में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी।
Advertisement
आर्चर का यह ट्वीट देखने के बाद फैंस कहना लग गए कि छह साल पहले ही आर्चर को सब पता था। आर्चर के पास टाइम मशीन है इसलिए उन्हें पहले पता चल जाता है कुछ फैंस ऐसा कह रहे हैं जबकि कुछ ने उन्हें भगवान कह दिया है।
वहीं कुछ फैंस यह भी बोल रहे हैं कि सारे ट्वीट आर्चर के पढ़ लेने चाहिए क्योंकि उसमें से किसी में जरूर लिखा होगा कोरोना कब खत्म होगा। इतना ही नहीं आर्चर से कुछ फैंस ने यह भी पूछा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कब पिता बनेंगे।
जोफ्रा आर्चर हैं इंग्लैंड के टॉप गेंदबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर का नाम लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आर्चर ने अपनी खतरनाक बाउंसर से हैरान कर दिया था। लेकिन आर्चर की बाउंसर की धार पिछले कुछ दिनों में कम हो गयी है। डेब्यू मैच के बाद 515 बाउंसर आर्चर ने फेंकी हैं। यह भी ज्यादा हैं। दरअसल आराम की भी जोफ्रा आर्चर को आवश्यकता है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गेंद अपने डेब्यू के बाद आर्चर ने फेंकी हैं। इस मामले में पैट कमिंस ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी की है।
Advertisement