Royal Rumble 2025 में John Cena की वापसी, WWE Raw पर की बड़ी घोषणा
सीना का फेयरवेल टूर शुरू, 17वीं बार विश्व चैंपियन बनने का मौका
47 वर्षीय WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने सोमवार को WWE के Netflix डेब्यू के दौरान रिंग में अपनी वापसी की और साथ ही एक बड़ी घोषणा की | “The Cenation Leader” ने बताया की वो 1 फरवरी को आयोजित होने वाली Royal Rumble का हिस्सा होंगे | बता दे, 2025 Royal Rumble ही सीना के फेयरवेल टूर की शुरुआत होगी |
पिछले साल जुलाई में Money in the Bank इवेंट के दौरान जॉन सीना ने अपने फेयरवेल टूर की घोषणा की थी | Royal Rumble 2025 सीना को 17वीं बार विश्व चैंपियन बनने का मौका देगा | सोमवार को Raw पर वापसी के दौरान सीना ने नेटफ्लिक्स को भी धन्यवाद दिया और कहा, “नेटफ्लिक्स, दुनिया को मंडे नाइट रॉ का अनुभव देखने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।”
अगर जॉन Royal Rumble मैच जीत जाते है तो उन्हें WrestleMania 41 में टाइटल मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा | अगर वो Royal Rumble का मैच हार भी जाते है तो उन्हें Elimination Chamber में एक और मौका मिलेगा | Raw के दौरान सीना ने प्रशंसकों से पूछ की उन्हें WrestleMania 41 में किस्से मुकाबला करना चाहिए, ड्रू मैकइंटायर, गंथर, लोगन पॉल, सीएम पंक या कोडी रोड्स| एरेना में बैठे प्रशंसकों ने कोडी और पंक के नाम का समर्थन किया |
सीना ने लॉस एंजिल्स के साथ अपने कनेक्शन के बारे में भी बात की और कहा की वो 25 से ज्यादा सालों से लॉस एंजिल्स में रेसलिंग कर रहे है और उन्होंने अपनी पहली चैंपियनशिप से लेकर कई पलों को याद किया |
2024 में Money in the Bank के दौरान Cena ने पुष्टि की थी कि साल 2025 एक प्रोफेशनल रेसलर के रूप में उनका आखिरी साल होगा |
“आज रात में आधिकारिक तौर पर WWE से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर रहा हूँ | मैं 17वें विश्व टाइटल के साथ विदा लेना चाहूंगा | मुझे वह अवसर पसंद आएगा। वे अवसर अर्जित किए जाते हैं।,” सीना ने कहा था |