Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jokes in Hindi: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

मंदिर में पुरुष पुजारी क्यों होते हैं? जानें मजेदार वजह

04:06 AM Mar 27, 2025 IST | Prachi Kumawat

मंदिर में पुरुष पुजारी क्यों होते हैं? जानें मजेदार वजह

Advertisement

“पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है

चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो

गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं

गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर

ध्यान दे सकें”

“हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।”

“हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।”

Hindi Poetry: वाह वाह करते थकेंगे नहीं, Jaun Elia के ये शेर दिल में उतर जाएंगे

“पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”
तब से वाकई में पति की नींद गायब है!”

“टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ”

“पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?”

“सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं।”

“आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू – दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने,
पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू – नहीं, साहब बीवी देगी…”

Indira Gandhi Quotes: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचार जो बदल देंगे आपकी सोच

Advertisement
Next Article