W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट Jolly LLB 3 का आउट हुआ First Look, जानें क्या होगी फिल्म की कहानी?

09:47 AM Aug 12, 2025 IST | Yashika Jandwani
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट jolly llb 3 का आउट हुआ first look  जानें क्या होगी फिल्म की कहानी
Advertisement

Jolly LLB 3: बॉलीवुड की पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइज़ी जॉली एलएलबी के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय के इंतज़ार के बाद इस सीरीज़ के तीसरे पार्ट का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। स्टार स्टूडियोज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसने तुरंत ही लोगों का ध्यान खींच लिया।

कौन है असली वकील

इस मोशन पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपने वकील वाले अंदाज़ में एक-दूसरे के सामने खड़े नज़र आ रहे हैं। दोनों एक दरवाज़े से पहले अंदर घुसने की कोशिश करते हुए एक-दूसरे को रोक रहे हैं, मानो असली ‘जॉली’ साबित करने की जंग शुरू हो चुकी हो। दिलचस्प बात यह है कि उनके बीच में एक बकरी भी खड़ी है, जिसके मुंह में एक कागज़ का टुकड़ा है, जो शायद केस से जुड़ा अहम सबूत हो सकता है। दोनों एक्टर्स के हाथों में ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स भी देखे जा सकते हैं, जो कोर्टरूम ड्रामा के सीन को दिखाने की कोशिश कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starstudios

फिल्म की थीम और पोस्टर

पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि Jolly LLB 3 में दो वकीलों के बीच कोर्टरूम में तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जिन्होंने दूसरे पार्ट में ‘जॉली’ का किरदार निभाया था और अरशद वारसी (Arshad Warsi), जिन्होंने पहले पार्ट में यह रोल किया था, इस बार सीधे-सीधे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। पोस्टर में दिखाई गई खींचतान और हल्की-फुल्की कॉमेडी की झलक फिल्म के टोन को भी दर्शाती है यानी कहानी में कॉमेडी और कोर्टरूम सस्पेंस का भरपूर तड़का होगा।

jolly llb 3

स्टार स्टूडियोज ने इस मोशन पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "केस नंबर 1722 की जांच मंजूर हो गई है। एडवोकेट जॉली और एडवोकेट जॉली हाज़िर हों!" इस संदेश से साफ है कि फिल्म में कानूनी लड़ाई के साथ-साथ हंसी-मजाक और दिलचस्प मोड़ भी देखने को मिलेंगे।

अक्षय कुमार का रिएक्शन

पोस्टर के रिलीज़ होते ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपने अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "कानपुर वाला जॉली उर्फ असली जॉली हाज़िर है, मेरे मालिक!" उनका यह बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

टीज़र रिलीज़ की तारीख

मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ यह भी खुलासा किया है कि फिल्म का टीज़र 12 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। इस एलान ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। अब फैंस को इंतजार है कि टीज़र में दोनों ‘जॉली’ किस तरह एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे।

arshad warsi

जॉली एलएलबी की फ्रेंचाइज़ी

जॉली एलएलबी सीरीज़ की शुरुआत 2013 में हुई थी, जिसमें अरशद वारसी ने एक छोटे शहर के वकील का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की सफलता के बाद 2017 में जॉली एलएलबी 2 आई, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया और फ्रेंचाइज़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। दोनों फिल्मों को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, बल्कि कहानी, अभिनय और सामाजिक संदेश के लिए भी सराहा गया।

अब Jolly LLB 3 में पहली बार दोनों जॉली एक ही फिल्म में आमने-सामने होंगे, जो इस सीरीज़ का सबसे बड़ा मोड़ माना जा रहा है। इसके अलावा, कोर्टरूम की बहस, डायलॉग और ट्विस्ट दर्शकों को फिर से बांधकर रखने वाले हैं।

फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

मोशन पोस्टर आने के बाद सोशल मीडिया पर #JollyLLB3 ट्रेंड करने लगा है। दर्शक इस बात को लेकर बेहद एक्साइटमेंट हैं कि फिल्म में कॉमेडी और लीगल ड्रामा का डबल डोज़ देखने को मिलेगा। कई यूज़र्स का कहना है कि अक्षय और अरशद की ऑन-स्क्रीन टक्कर फिल्म का सबसे मजेदार हिस्सा होगी।

Akshay Kumar

 

कुल मिलाकर, Jolly LLB 3 का पहला मोशन पोस्टर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का कारण बन गया है। टीज़र की रिलीज़ डेट तय हो चुकी है और अब सभी की निगाहें 12 अगस्त पर टिकी हैं। अगर पोस्टर से मिलने वाले संकेत सही साबित हुए, तो यह फिल्म हंसी, ड्रामा और कोर्टरूम की तगड़ी बहस से भरपूर होगी, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी।

ये भी पढ़ें: TMKOC के शो के मेकर Asit Modi पहुंचे Daya के घर, पोस्ट शेयर कर कहा- कुछ रिश्ते खून….

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×