टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब के खिलाफ होगी जोस बटलर की वापसी, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

राजस्थान रॉयल्स के पहले मुकाबले से बाहर रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करेंगे।

01:33 PM Sep 27, 2020 IST | Desk Team

राजस्थान रॉयल्स के पहले मुकाबले से बाहर रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करेंगे।

क्वारंटीन नियम के चलते IPL में राजस्थान रॉयल्स के पहले मुकाबले से बाहर रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर देते हुए कहा कि वो टीम के लिए मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित है। साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना अच्छा रहा। टीम के साथ एक सकारात्मक ऊर्जा है इसलिए मैं वास्तव में मैदान में उतरने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने शारजाह मैदान में नेट सेशन के बाद कहा कि टीम की चारों ओर की ऊर्जा शानदार है। जाहिर है कि पहले मैच के बाद आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। अभ्यास शानदार रहा और हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बहुत प्रतिस्पर्धी मैच की उम्मीद है। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 132 रन की शानदार पारी खेली जो राजस्थान के लिए चिंता की बात होगी । 
बटलर अगर आज पंजाब के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो डेविड मिलर को बेंच पर बैठना पड़ेगा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के खिलाफ इस मैच में जोस बटलर अंतिम ग्यारह का हिस्सा होंगे। ऐसे में बटलर टीम में मिलर की जगह लेंगे। बटलर की वापसी के बाद स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और टॉम कर्रन टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। राजस्थान के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीज़न में दो मैच खेले हैं. इनमें एक मैच में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है।
Advertisement
Advertisement
Next Article