For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Joshimath New Name: जोशीमठ का नया नाम ज्योतिर्मठ, कोश्याकुटोली बनी श्री कैंचीधाम तहसील

09:54 PM Jun 12, 2024 IST | Abhishek Kumar
joshimath new name  जोशीमठ का नया नाम ज्योतिर्मठ  कोश्याकुटोली बनी श्री कैंचीधाम तहसील

Joshimath New Name: उत्तराखंड के चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ के रूप में जाना जाएगा जबकि नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली तहसील का नया नाम अब श्री कैंचीधाम हो गया है ।

Highlights
. उत्तराखंड में दो जगहों के नाम बदले
. जोशीमठ का नया नाम ज्योतिर्मठ
. कोश्याकुटोली बनी श्री कैंचीधाम तहसील

Joshimath New Name

जोशीमठ की स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ(Joshimath New Name) को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी औेर मुख्यमंत्री के सामने भी यह मांग प्रमुखता से उठाई गई थी जिसके मद्देनजर पिछले साल उन्होंने चमोली जिले में एक कार्यक्रम के दौरान नाम परिवर्तन की घोषणा की थी ।मान्यता है कि आठवीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे और कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान की ज्योति की प्राप्ति हुई थी । दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ कहा गया लेकिन बाद में यह जोशीमठ(Joshimath New Name) के नाम से प्रचलित हो गया।

जोशीमठ हुआ ज्योतिर्मठ,जोशीमठ अब ज्योतिर्मठ, कोश्याकुटोली तहसील बनी श्री कैंची धाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी - joshimath is now jyotirmath koshyakutoli tehsil has ...

Joshimath&कोश्याकुटोली New Name

नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली तहसील(Joshimath New Name) को बाबा नीब करौरी महाराज के आश्रम श्री कैंची धाम का नया नाम देने के प्रस्ताव को भी केंद्र से मंजूरी मिल गयी है।धामी ने बीते वर्ष कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 15 जून को आयोजित एक समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम करने की घोषणा की थी।प्रतिदिन भारी संख्या में बाबा के भक्त धाम में दर्शन को पहुंचते हैं।  उत्तराखंड सरकार के दो बड़े फैसले, कैंची धाम नाम से जानी जाएगी ये तहसील, जोशीमठ का भी बदला नाम - Koshyakutoli Kainchi Dham and Joshimath were renamed as Jyotirmath lclm - AajTak

Joshimath  का नाम क्यों बदला?

कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार(Joshimath New Name) वहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है । कैंची धाम को मानसखंड मंदिरमाला मिशन में भी शामिल किया गया है । धामी ने बीते वर्ष कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 15 जून को आयोजित एक समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम करने की घोषणा की थी।

Uttarakhand News Now Joshimath Will Be Known As Jyotirmath Cm Dhami Had Announced - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand:ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा चमोली का जोशीमठ, कोश्याकुटोली अब श्री

प्रतिदिन भारी संख्या में बाबा के भक्त धाम में दर्शन को पहुंचते हैं। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार वहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है ।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×