जुगलबंदी सबके लिए...
कोरोना की तीसरी लहर को व्यस्त, मस्त रहकर मात देने के लिए हम नया कम्पीटिशन लेकर आए हैं,जिसमें सभी वर्गों के यानी वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं।
05:03 AM Jan 19, 2022 IST | Kiran Chopra
कोरोना की तीसरी लहर को व्यस्त, मस्त रहकर मात देने के लिए हम नया कम्पीटिशन लेकर आए हैं,जिसमें सभी वर्गों के यानी वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। यह इस समय परिवारों को आपस में जोडऩे और हंसते, खेलते समय बिताने के लिए है।
अभी प्रतियोगिता की घोषणा ही की तो सबसे पहले गुजरांवाला टाऊन के सदस्य मीना गुप्ता और विजय गुप्ता ने सबसे पहले हिस्सा लेने की बाजी मार ली और दूसरे नम्बर पर पश्चिम विहार की दो वीडियो डॉ.मीना तिवारी और उनके पति ने अपने नातिन के साथ भेजी। बहुत ही सुन्दर और कान्सैप्ट को समझ कर बनाई गई।
अगले सप्ताह में आपको इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण से मिलवाऊंगी, तब तक आपको इस प्रतियोगिता के बारे में बता दूं कि जुगलबंदी सिर्फ 2 मिनट की वीडियो हो।
1.जुगलबंदी की वीडियो सिर्फ
2 मिनट
2. जुगलबंदी पति-पत्नी
3. जुगलबंदी दादा-दादी के साथ पोते-पोतियों की (किसी भी उम्र के हों)
4. माता-पिता की (बेटे-बेटियों, बहुओं, दमादों के साथ।
5. दो सहेलियों, दो मित्रों के साथ
6. जुगलबंदी गीत, गाने, लोकगीत, शेरो-शायरी, कविता और डांस की हो सकती है।
7. जुगलबंदी के लिए कोई भी एक शब्द चयन कीजिए उसी आधार पर जुगलबंदी बनाएं।
8. वीडियो 2 मिनट में पूरी करनी है। एक-एक लाइन भी गा सकते हैं।
9.जैसे जिन्दगी शब्द लिया, 1-जिन्दगी एक सफर है सुहाना, 2. जिन्दगी का सफर कैसा सफर, 3 जिन्दगी कैसी है पहेली।
10. वरिष्ठ नागरिक अवश्य होने चाहिए। उनके साथ जुगलबंदी करने वालों की उम्र की कोई
सीमा नहीं।
20 तारीख से वीडियो लेनी शुरू कर देंगे। वरिष्ठ नागरिक के सदस्य अपने-अपने शाखा हैड को वीडियो भेजें और वो आगे भेजेंगे। जो सदस्य नहीं हैं वो वीडियो 9871598497, 9810107375, 9811030309 पर भेज सकते हैं।
हर कैटेगिरी में पहले पांच पॉजिशन पर आने वालों के लिए प्राइज होंगे। निर्णायकगण अपना निर्णय देगा। साथ में ऐप का निर्णय भी सहयोगी होगा, इसलिए आप सब ज्यादा से ज्यादा अपनी वीडियो शेयर करें, लाइक करवाएं कमेंट्स और व्यूवर्स भी देखे जाएंगे।
उम्मीद है यह प्रतियोगिता बहुत ही रोचक रहेगी। सभी बहुत इंज्वाय करेंगे और कोरोना की लहर को पार कर जाएंगे। अंत में नियमों का पालन करो, मास्क पहनो, दो गज की दूरी रखो, जरूरत हो तो घर से बाहर निकलो नहीं तो घर पर आराम से रहो और हम से जुड़े रहो।
Advertisement
Advertisement

Join Channel