टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बस उलटने से कई दर्जन यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

लुधियाना-जालंधर : जालंधर से अमृतसर जा रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस राइया के नजदीक अचानक पलट गई। यह हादसा बस चालक द्वारा असंतुलन होने

02:58 PM Jul 14, 2018 IST | Desk Team

लुधियाना-जालंधर : जालंधर से अमृतसर जा रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस राइया के नजदीक अचानक पलट गई। यह हादसा बस चालक द्वारा असंतुलन होने

लुधियाना-जालंधर : जालंधर से अमृतसर जा रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस राइया के नजदीक अचानक पलट गई। यह हादसा बस चालक द्वारा असंतुलन होने के कारण बताया जा रहा है। सवारियों और अन्य राहगिरियों का कहना है कि बस चालक ने नशा किया हुए था, जिस कारण बस पलट गई। पुलिस ने बस चालक काबू कर लिया है और इस हादसे में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं परंतु डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियों के जख्मी होने की सूचना है। जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पंजाब पुलिस हाईवे पैट्रोल सेंटर की गाडिय़ों द्वारा इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की अमृतसर डीपू 2 नंबर की बस (पीबी02सीआर6631) जो चंडीगढ़ से अमृतसर को वापस आ रही थी, को ड्राइवर रंजीत सिंह चला रहा था। इस में करीब 50 से ज्यादा यात्री थे। जब यह बस रइया से थोड़ी आगे पहुंची तो ड्राइवर की गलती से बस का संतुलन बिगड़ गया। बस सडक़ के साथ बने खड्डे में पलटकर करीब सौ फुट दूर तक घसीटती गई।

बस के पलटने पर झिलमन सिंह पुत्र फुमन सिंह निवासी मंडी खबर, लखविंदर पुत्र सरदारा सिंह निवासी मोहाली, सुरिंदर कौर पत्नी तथा दलजीत कौर पुत्री परमजीत सिंह निवासी मकसूदां, जसबीर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी खबर, गुरमीत कौर पत्नी भजन सिंह निवासी घुंनगढ़ तथा अन्य कई घायल हुए।

घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ ब्यास किरनदीप सिंह, चौकी इंचार्ज रइयां ऊधम सिंह अपनी-अपनी पुलिस पार्टी तथा हाइवे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी जिसमें नरिंदरसिंह एएसआइ, दिलबाग सिंह, सुखराज सिंह, सुखचैन सिंह सभी हवलदारों ने मौके पर पंहुचकर घायलों को बस में से निकालकर अस्पताल बाबा बकाला, राधा स्वामी अस्पताल ब्यास तथा अमृतसर के अस्पताल में दिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बस रात को अमृतसर से चलकर चंडीगढ़ 11.30 बजे पहुंची थी। इसके बाद दोबारा उधर से 3.20 मिनट पर अमृतसर को चल पड़ी थी। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप सिंह वालिया के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इलाके मे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह हादसे ड्राइवरों की गल्तियों के कारण होते हैं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article