जस्टिन बीबर ने खुद बताया फेस पैरालाइज़ होने के बाद अब कैसा है उनका हाल, जानिए हुई कितनी रिकवरी?
जबसे फैंस को जस्टिन बीबर की बीमारी की खबर मिली सभी उनको लेकर टेंशन मे आ गए है। लेकिन अब जस्टिन ने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया कि वो पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं।
04:21 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team
जबसे फैंस को जस्टिन बीबर की बीमारी की खबर मिली सभी उनको लेकर टेंशन मे आ गए है। जस्टिन ने हाल ही मे अपनी बीमारी के बारे में बताया था कि उन्हें ‘रैमसे हंट सिंड्रोम’ है। यह एक वायरस अटैक है, जिसकी वजह से उनका आधा फेस पैरालाइज़्ड हो गया है। वो अपने चेहरे के सीधे हिस्से से स्माइल भी नहीं कर सकते। इस साइड से उनकी नाक भी मूव नहीं हो रही और साथ ही वो अपनी पलके भी नहीं झपका पा रहे।
Advertisement
लेकिन अब जस्टिन ने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया कि वो पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं। जस्टिन ने कहा कि इस हॉरिफिक सिचुएशन में उनके विश्वास ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाए रखा है। साथ ही सिंगर ने बताया कि यह तूफान भी गुजर जाएगा।
जस्टिन ने सोशल मीडिया स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “आप सबके साथ शेयर करना चाहता हूं कि मैं कैसा फील कर रहा हूं। हर दिन मैं बेहतर फील कर रहा हूं और इतने डिसकंफर्ट के बावजूद भी मैंने उसमे कंफर्ट पाया है, जिन्होंने मुझे बनाया है, वह मुझे अच्छे से जानते हैं।”
जस्टिन ने आगे लिखा, “वो मेरे डार्केस्ट पार्ट के बारे में भी जानते हैं, जिसके बारे में मैं किसी को नहीं बताना चाहता। वो हमेशा अपनी प्यार भरी गोद में मुझे लेते हैं। इस पर्सेप्शन ने मुझे, जो तूफान मैं फेस कर रहा हूं उसमें शांति दी है। मुझे पता है कि यह तूफान भी गुजर जाएगा, लेकिन इस पूरे वक्त जीजस मेरे साथ हैं।”
बता दे, फेशियल पैरालिसिस की वजह से सिंगर ने अपने सभी शोज को कैंसिल कर दिया है। फिलहाल उन्हें आराम कि ज़रूरत है तो अब वो अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे है। उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे और एक बार फिर फैंस पर अपना जादू चलाएंगे।
Advertisement