जुआरियों पर ज्वालापुर पुलिस की रेड, 15 गिरफ्तार, एक फरार
05:45 PM Nov 08, 2022 IST | Ujjwal Jain
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः ज्वालापुर पुलिस ने जुए के अड्डे पर रेड डालकर हार जीत की बाजी लगा रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगदी व सट्टा डायरी बरामद की गई। सभी का पुलिस ने चालान कर दिया है।
Advertisement
ज्वालापुर कोतवाली अन्तर्गत मौहल्ला कडच्छ में कुछ लोगांे द्वारा जुए, सट्टा खेले जाने की सूचना पुलिस कि मिली। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल व रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके से टीम को 15 लोग सट्टा खेलते मिले। सभी आरोपियों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई।
पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेंद्र उर्फ पिका पुत्र जगपाल, मोहसिन पुत्र कल्लू, नकुल पुत्र कलवा, सागर पुत्र जगपाल, सुधीर सिंह पुत्र जयपाल, अरुण पुत्र राज सिंह, स्वर्ण मसी पुत्र लाल मसी, संजय कुमार पुत्र किशन सिंह, अंकुर पुत्र कलवा, संजय पुत्र हरि सिंह, विनोद कश्यप पुत्र बालवीर, दीपक पुत्र मुरारी लाल, विजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, हिमांशु पुत्र प्रमोद, राजन पुत्र सुरेश हैं। जबकि जगपाल पुत्र हरि सिंह निवासी कैतबाडा ज्वालापुर फरार बताया जा रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से 37000 नगद व सट्टे की पर्चियां व डायरी बरामद की गई है। सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
Advertisement
Advertisement