"K L Rahul" ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप में 4 नंबर पर खेलना चाहते हैं
Indian cricket team के युवा बल्लेबाज KL Rahul जो आईपीए सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं। इस साल IPLमें KL Rahul ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से ओपनिंग की है।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज K L Rahul जो आईपीए सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं। इस साल आईपीएल में केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से ओपनिंग की है।
K L Rahul ने 2019 वल्र्ड कप खेलने की इच्छा बताई है। इसके साथ ही टीम इंडिया के सबसे बड़ी परेशानी को भी दूर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप शुरु होने में अब 12 महीने ही बचे हैं।
हर खिलाड़ी का ख्वाब होता है वल्र्ड कप में खेलना का। हर कोई चाहता है कि वह अपने देश के लिए वल्र्ड कप खेले। ऐसा ही सपना K L Rahul का भी है वह भी अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।
हालांकि K L Rahul का बचपन से एक ही सपना है कि वह वर्ल्ड कप में खेलने। अगर वह वल्र्ड कप में खेलते हैं औैर आगे चलकर ऐसी कोई परिस्थिति बनती है कि उन्हें टीम इंडिया की तरफ से चार नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वैसे तो केएल राहुल ओपनिंग भी कर सकते हैं लेकिन वह रोहित और शिखर को काटकार ओपनिंग नहीं कर सकते क्योंकि उनके लिए यह संभव नहीं होगा।
K L Rahul ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि मेरा बचपन काा सपना है कि मैं टीम इंडिया की तरफ से वर्ल्ड कप खेल सकंू और यदि टीम मैनेजमेंट चाहेगी तो मैं नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। क्योंकि देश के लिए खेलने से बड़ा कुछ नहीं है। मुझे आशा है कि मैं अपने मौजूदा फॉर्म को वन-डे में भी बरकरार रखंू।
लेकिन राहुल अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चैंपियन नहीं बना पाए मगर वह बल्लेबाजी बहुत अच्छी कर सके। आईपीएल सीजन 11 में K L Rahul ने ओपनिंग करते हुए 14 मैचों में 659 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ