Hardik Pandya को लेकर केएल राहुल ने किए कई बड़े खुलासे जिसे जानकर फैंस हो जायेंगे हैरान
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर Hardik Pandya की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की पूरी दुनिया ही दीवानी है। हार्दिक पंड्या का नाम क्रिकेट इतिहास के
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर Hardik Pandya की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की पूरी दुनिया ही दीवानी है। हार्दिक पंड्या का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे होनहार और प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों में से एक हैं। हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल किया है।
Hardik Pandya ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में अपने आपकी जगह बनाई है। हार्दिक के फैन्स और क्रिकेट पंडित उनकी तुलना क्रिकेट के महान खिलाडिय़ों में से एक कपिल देव से करते हैं।
केएल राहुल ने टीम के खिलाडिय़ों के किए कई खुलासे
भारतीय टीम के मशहूर बल्लेबाज केएल राहुल ने वट इ डक शो में टीम के कर्ई खिलाडिय़ों के किए कई मजेदार खुलासे। इस शो मे राहुल के साथ दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन में आए थे। राहुल ने शो के दौरान पंड्या के बारे में कहा, “हार्दिक पंड्या के साथ फ्री समय बिताना काफी खतरनाक साबित होता है।
एक दिन मैं पंड्या और दिनेश कार्तिक एक साथ मस्ती कर रहे थे। हंसी-मजाक के दौरान में हमने काफी इधर-उधर की बातचीत की। इसके बाद अगले दिन Hardik Pandya ने हमारी सभी बातें जाकर विराट कोहली को बता दी। ”
आगे केएल राहुल ने बताया, “मैंने Hardik Pandya से विराट को इस बारे में बताने को लेकर प्रशन किए तो उसके पास कोई जवाब नहीं था। वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकता हैं। पंड्या बिना सोच विचार किसी की भी बात कहीं भी कर देता है। ” केएल राहुल से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद हार्दिक पंड्या के व्यवहार के बारे में कई खुलासे कर चुके हैं।
कोहली ने हार्दिक के बारे में किए था यह खुलासा
ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो के दौरान विराट कोहली ने बताया था, कि “Hardik Pandya दिल का साफ है। वो टीम का सबसे मनोरंजक खिलाड़ी है, लेकिन मैंने उसकी तरह कुछ भी बोल देने वाला बंदा नहीं देखा है। पंड्या बिना सोचे कुछ भी बोल देता है। ”
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ