Kaifi Azmi Poetry: “क्या ग़म है…” कैफ़ी आज़मी की कलम से 8 खूबसूरत शेर
शायरी की दुनिया में कैफ़ी आज़मी की अनमोल धरोहर
03:20 AM Apr 28, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा
कोई कहता था समुंदर हूँ मैं
और मिरी जेब में क़तरा भी नहीं
बहार आए तो मेरा सलाम कह देना
मुझे तो आज तलब कर लिया है सहरा ने
की है कोई हसीन ख़ता हर ख़ता के साथ
थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ
अब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँ
वीरानियाँ तो सब मिरे दिल में उतर गईं
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
Advertisement