टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

काजोल ने खोले पति अजय देवगन से जुड़े कई राज, बोली- खुद को लॉक कर एक्टर करते हैं ये काम

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने खुलासा किया है कि पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभा रहे अजय देवगन असल जिंदगी में स्वादिष्ट खाना बनाने वाले प्यारे पति हैं। अजय को खाना बनाना बहुत पसंद है। हम अक्सर कहते हैं कि कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है, अजय उन कुक में से एक हैं।

12:46 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने खुलासा किया है कि पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभा रहे अजय देवगन असल जिंदगी में स्वादिष्ट खाना बनाने वाले प्यारे पति हैं। अजय को खाना बनाना बहुत पसंद है। हम अक्सर कहते हैं कि कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है, अजय उन कुक में से एक हैं।

बॉलीवुड की दिग्गज
अदाकारा काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार
निभाए है। उनकी फैन फॉलोइंग आज भी वैसे ही बरकरार है जैसे सालों पहले हुआ करती थी।
काजोल की एक्टिंग आज भी लोगों को उनका दीवाना बना देती है।

Advertisement

काजोल पिछले काफी
वक्त से फिल्मों से दूर थी लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म
सलाम वेंकी से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा
रही हैं। सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों से काफी अच्छा
रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इन दिनों काजोल अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल
ही में प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति और अभिनेता अजय देवगन को लेकर कई
चौकाने वाले खुलासे किए।

दरअसल, हाल ही में
काजोल अपनी को-एक्टर
विशाल जेठवा के
साथ सलाम वेंकी के प्रमोशन के लिए
टीवी के पॉपुलर शो सा रे गा मा पा के खास एपिसोड में पहुंची थी।
जहां फिल्म इंडस्ट्री में काजोल के 30 सालों के सेलिब्रेट किया गया था। इस दौरान
शो की होस्ट भारती ने एक्ट्रेस से उनके पति अजय देवगन की कुकिंग के बारे में सवाल
पूछा।

भारती के सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा, यह उतना ही
अविश्वसनीय है जितना सुनने में लगता है। अजय को कुकिंग करना बहुत पसंद है। हम
अक्सर कहते हैं कि कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है
, अजय उन कुक में से एक हैं जिन्हें आप जानते हैं, जो कोई भी डिश तैयार करते
हैं और वह स्वादिष्ट बन जाता है।

इसी के साथ काजोल ने अजय का सीक्रेट बताते हुए कहा कि खाना पकाने में अजय को बहुत मजा आता है, और जब वह खाना बना रहा होता है तो वो किचन का दरवाजा बंद कर देता है। यहाँ तक
कि जब वह खाना बना रहा होता है
,
तब भी वह अपनी रेसिपी या
जो बना रहा होता है उसे साझा नहीं करता है। वह अक्सर मेरे लिए स्वादिष्ट खिचड़ी
बनाता है और वो उनकी खासियत है।

सलाम वेंकी की बात करें तो यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी
तरह से जीने में उसकी मदद करती है। फिल्म में काजोल को एक मां और एक्टर विशाल
जेठवा को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रोल में है। रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी 9
दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article