केन विलियमसन ने डेल स्टेन को 'एब्डोमिनल गार्ड' की तस्वीर शेयर करके दी फेयरवेल
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सालों से बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से डरा कर रखा हुआ है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
08:56 AM Aug 08, 2019 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सालों से बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से डरा कर रखा हुआ है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज का सामना करते हुए अपनी एक पुरानी याद ताजा करते हुए तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने टेस्ट कैरियर में डेब्यू करने के बारे में बताया।
Advertisement
विलियमसन ने एक पेट गार्ड की तस्वीर साझा की जिसे 2013 में दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट के दौरान स्टेन एक गेंद से वह क्रैक हो गया था। फोटो में दिख रहे टूटे हुए पेट गार्ड पर स्टेन के हस्ताक्षर दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विलियमसन स्टेन की एक गेंद पर गिर गए। विलियमसन को गिरते हुए देख स्टेन ने उन्हें कहा कि मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूगा।
36 साल के स्टेन जिन्होंेन 2004 में प्रोटियाज के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए डेल स्टेन ने कहा, आज मैं खेल के उस प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं जिसे मैं सबसे अधिक चाहता हूं।
स्टेन ने कहा, मेरी राय में टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। यह मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से आपकी परीक्षा लेता है। स्टेन ने आगे कहा, दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनेड व टी20 पर ध्यान दूंगा।
Advertisement