ट्रंप पर टिप्पणी करने पर कंगना को नड्डा से पड़ी डांट, पोस्ट डीलीट कर बोलीं - मुझे अफसोस है
ट्रंप पर टिप्पणी से कंगना को नड्डा की फटकार, पोस्ट हटाया
डोनाल्ड ट्रंप के भारत में एप्पल उत्पादन न करने के बयान पर कंगना रनौत ने आलोचना की, लेकिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर उन्होंने पोस्ट हटा दी। कंगना ने अपनी निजी राय पोस्ट करने पर अफसोस जताते हुए इंस्टाग्राम से भी पोस्ट हटाई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। भारत की विकास की गति देखकर न सिर्फ भारत के दुश्मनों की सांस फूल रही है, बल्कि खुद को भारत का दोस्त बोलने वाले डोनाल्ड ट्रंप की भी। डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल सीईओ टिम कुक से भारत में फैक्ट्री न लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि एप्पल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करे। ट्रंप के इस बयान से भारत में आक्रोश है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। कंगना ने डोनाल्ट ट्रंप के बयान को लेकर एक पोस्ट किया था, लेकिन उल्टा उनको की हाई कमीशन से डांट पड़ गई और उन्हें पोस्ट डीलीट करना पड़ा।
डिलीट किया पोस्ट
कंगना रनौत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने के बाद उन्होंने यह पोस्ट हटा दी। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन कर वह पोस्ट हटाने को कहा, जिसमें मैंने ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन न करने के लिए कहने पर टिप्पणी की थी।
निजी राय पोस्ट करने का खेद है- कंगना
भाजपा सांसद कंगना ने कहा, मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है। निर्देशानुसार मैंने इंस्टाग्राम से भी तत्काल यह पोस्ट हटा दी है। आपको बता दें कि कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारत सरकार के अधिकारियों ने एप्पल के अधिकारियों से बात की थी।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि भारत को लेकर एप्पल की योजनाएं बरकरार हैं।
एप्पल ने भारत से क्या कहा?
कंपनी भारत को अपने उत्पादों के लिए प्रमुख उत्पादन केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखती है। इससे पहले ट्रंप ने दोहा में कहा था कि उन्हें एप्पल के सीईओ टिम कुक से थोड़ी परेशानी है। उन्होंने कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि आप भारत में आईफोन बनाएं।
ट्रंप ने Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से किया मना, इस रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल