कंगना रनौत ने बुलिंग को लेकर किया पोस्ट, बताया लाइफ के विलन से कैसे करे डील?
कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए मशहूर है। वो दुनिया की परवाह नहीं करती और अपने दुश्मनो के साथ कैसे डील करना है वो एक्ट्रेस को बखूबी आता है। लेकिन अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया।
02:40 PM Aug 05, 2022 IST | Desk Team
कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए मशहूर है। वो दुनिया की परवाह नहीं करती और अपने दुश्मनो के साथ कैसे डील करना है वो एक्ट्रेस को बखूबी आता है। लेकिन अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। दरअसल, अब कंगना ने एक बार फिर उन्हें परेशान करने वालों पर निशाना साधा है।
Advertisement
एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए उन सभी पर तंज कसा है जिन्होंने स्ट्रगलिंग डेज के दौरान उन्हें परेशान किया था। उनका अपमान किया था। कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन काफी कुछ कह दया है।
कंगना लिखती हैं, ‘मुझे अपमान, असफलता या अपने साथ हुए किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार जैसे कि हमारे साथ की गयी बुलिंग, का उपयोग कर अपने करियर को रफ्तार देने का आइडिया नहीं पसंद। उन एक्सपेरिएन्सेस को हमारे एम्बिशन या सेल्फ वर्थ को प्रज्वलित करने के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल करना, यह कभी भी एक अच्छा विचार नहीं है।’
‘कभी भी खुद को उन लोगों की नजरों से न देखें जो आपकी सराहना करने में विफल रहते हैं, लेकिन उनकी आलोचना का उपयोग बढ़ने के लिए करते हैं … और जब आप बड़े हो जाते हैं तो इसे उनके चेहरे पर रगड़ना और मजे करना न भूलें। आखिर एक अच्छी हंसी के बिना जीवन क्या है। जो लोग आपके जीवन में विलन बनना चाहते हैं उन्हें कॉमेडियन बनाएं और यह एक अच्छी कहानी होगी… इसे खुद डायरेक्ट करें।’
आपको बता दे, कंगना फिलहाल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं। इंदिरा गांधी के रूप में अपना लुक, जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर का लुक और अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े का लुक सामने आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कंगना जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज कर सकती हैं।
Advertisement