'लॉक अप' में कंगना रनौत ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं आठ साल की उम्र में ऐसा करना चाहती थी
कंगना रनौत का चर्चित शो लॉक अप आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हैं। कभी शो के कंटेस्टेंट तो कभी शो की जज खुद कंगना सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वही लॉक अप के नए एपिसोड में कंगना रनौत ने एक बड़ा खुलासा किया हैं।
03:24 PM May 02, 2022 IST | Desk Team
कंगना रनौत का चर्चित शो लॉक अप आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हैं। कभी शो के कंटेस्टेंट तो कभी शो की जज खुद कंगना सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वही लॉक अप के नए एपिसोड में कंगना रनौत ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। और उनका ये स्टेटमेंट सुन सबके होश उड़ गए थे। और खुद कंगना भी इसे बताते वक्त भावुक होती नजर आई थी।
Advertisement
दरसअल एक्ट्रेस ने बताया की वह घर से भागना चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए अपना बैग भी पैक कर लिया था। वही कंगना इस अनुभव को तब याद किया जब प्रतियोगी अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि जब वह ग्यारहवीं कक्षा में थी तब उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। वही अंजलि ने एक घटना के बारे में बताया कि कैसे उसने अपने सहपाठियों के साथ मस्ती करने के लिए एक बार ट्यूशन छोड़ दी थी. हालांकि, उसके भाई को पता चल गया और उसने सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया।जिसके बाद अंजलि ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
आत्महत्या करना चाहती थी अंजली
वही अंजलि ने आगे कहा की , जब मेरे पाप को यह बात पता चली तब पापा ने भी मुझे थप्पड़ मारा और एक कमरे में बंद कर दिया और मुझे घर से निकलने तक नहीं दिया जाता था। तभी मैंने फिनाइल पी लिया और दरवाजा बंद कर लिया। वही ये पूरा वाक्य सुनने के बाद कंगना ने कहा की , “मैं उस अनुभव को समझती हूं जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। उत्तर भारत में यह संस्कृति है। मैं वहीं पली-बढ़ी हूं और मुझे इसके बारे में पता है।
कंगना ने धैर्य रखने की कहीं बात
वही कंगना ने आगे कहा कि वह ऐसे दम घुटने वाले माहौल से बचने की इच्छा को समझती हैं। और मैंने भी कुछ ऐस यही किया था। तब “मैंने सबसे पहले अपना बैग पैक किया और आठ साल की उम्र में अपने घर से भाग जाना चाहती थी। हर किसी के मन में ऐसे विचार होते हैं लेकिन कमजोर और कायर लोग ही उन पर अमल करते हैं.”
Advertisement