मूंछे उखाड़ी, खंभे से बांधा, कपड़े उतारे... कानपुर में युवक के साथ हैवानियत, वीडियो हुआ वायरल
Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक को घर से खींचकर गांव के दबंगों ने खंभे से बांधकर नंगा करके पीटा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जमकर गालियां बकते हुए उसकी मूंछे तक उखाड़ डाली। इस दौरान एक युवक उसे राइफल के बट से भी मारता हुआ नजर आ रहा है।
दबंगो ने पहले युवक को नंगा किया और फिर लात-घूसे बजाए, इसके बाद मुंह में जूता रगड़ा। इतने से भी मन नहीं भरा, तो युवक को नंगा करके घुमाया। दबंगो ने खुद इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में लग गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। दोनों पक्षों से एक-एक युवक की गिरफ्तारी की गई है।
Kanpur Viral Incident: बिजली के खंभे से बांधकर, नंगा करके मारा
कानपुर के सजेती इलाके के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल शनिवार की शाम को अपने घर पर थे, तभी अचानक गांव के ही रहने वाले शैलेंद्र यादव अपने साथियों के साथ उसके घर पर आए। उनमें से एक के पास लाइसेंसी राइफल भी थी। ये लोग वीरपाल को मरते हुए घर से बाहर घसीटकर गांव के किनारे ले गए। वहां एक बिजली के खंभे से उसको बांधा। इस दौरान उसपर थप्पड़ बरसाते रहे। उसकी मूंछे उखाड़ डाली और गालियां बकते हुए नंगा करके जूता चटवाया। उसके सारे कपड़े फाड़ डाले। कई लोगों द्वारा उसे जमकर लात घुसों और थप्पड़ों से मारा गया।
युवक हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा
इस दौरान वीरपाल उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा कि मेरी तबियत खराब है। फिर भी वह उस युवक को मारते रहे और सॉरी बुलवाने की जिद करते रहे और कहते रहे कि तुमने मेरे दोस्त के साथ भिड़ने की कोशिश की। दबंगो में से एक साथ इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। इस दौरान किसी ने पूछा कि वीडियो क्यों बना रहे हो, तो उसने कहा वीडियो कहीं नहीं जाएगा मेरे मोबाइल में ही रहेगा।
Kanpur Brutality Case: कानपुर में हैवानियत की हद पार
कानपुर में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है। करीब 2 साल पहले इटावा में एक छात्र को काकादेव के कमरे में नंगा करके मारा था। उसके बाद उसके गुप्तांग में ईटा तक टंगा था। इसके बाद कल्याणपुर क्रॉसिंग पर एक कन्नौज के युवक को नंगा करके पीटा गया था, जो यहां कोचिंग की तैयारी कर रहा था। कानपुर में इस तरह की घटना लगातार सुनने को मिलती रहती है।
यह भी पढ़ें: ‘सीटें सौदेबाजी से नहीं, जनता के भरोसे से जीती जाती…’ जस्सी पेटवाड़ ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना