'मेरे बुग्गू ने खाना खाया', लड़कियों से पूछता था धोखेबाज पति, पत्नी ने पढ़ ली चैट, फिर किया बड़ा कांड
Kanpur Suicide News: आज के जमाने में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम हो गया है और इसी के चलते अपराध भी बढ़ गया है। हर दूसरी खबर में पता चलता है कि किसी महिला को अन्य व्यक्ति से प्रेम हुआ और वो भाग गई। कहीं कोई पति पत्नी का अफेयर होने के कारण उसकी हत्या कर देता है। ऐसा ही एक नया मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आ रही है। यहां एक महिला को जब उसके पति के अफेयर के बारे में पता चला तो वह इस धोखे को सह नहीं पाई और उसने अपनी जान दी।
Kanpur Suicide News: पत्नी ने पढ़ें चैट
यह मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है। मुकेश दुबे की शादी करीब 14 साल पहले रसूलाबाद निवासी 38 वर्षीय राधा देवी से हुई थी। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। राधा देवी के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि सोमवार रात उनकी भतीजी ने फोन करके बताया कि उसकी मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पतालों में ले गए, लेकिन सभी ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया। सीसीआर अस्पताल राधा देवी को मृत घोषित कर दिया गया।
Kanpur News: क्या है पूरा मामला
दरअसल, राधा को अपने पति के लव अफेयर का पता चल गया था। पत्नी ने पति के मोबाइल में चैट पढ़ ली। चैट में मुकेश ने किसी दूसरी महिला को रोमांटिक मैसेज भेजे थे। चैट पढ़कर पत्नी के होश उड़ गए। जब उसने अपने पति से पूछा तो पति ने उल्टा उसे मारा। इस सदमे से पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। जब मृतक महिला के घरवालों को पता चला तो उन्होंने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Husband Affair: दूसरी महिला को भेजे रोमांटिक मैसेज
राधा के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि राधा ने अपने पति की मोबाइल पर उस महिला के साथ हुई चैट देखी थी। चैट में "बुग्गू, आई लव यू" और "क्या मेरे बुग्गू ने खाना खाया?" जैसे रोमांटिक मैसेज लिखे थे। इससे नाराज़ होकर राधा देवी ने मुकेश से इस बारे में बात की, लेकिन इसके बाद उनके बीच कई बार बहस और मारपीट हुई, जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़ें- दोस्त के 10 साल के बेटे को किडनैप कर फोड़ी आंखें, झाड़ियों में शव मिलने से पुलिस की उड़ी नींद

Join Channel