कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, पर्दे पर दिखेगी कॉमेडियन के फर्श से अर्श तक की कहानी
टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक बनेगी, जिसे ‘फुकरे’ फेम डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा बनाएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन फुकरे बना चुके मृगदीप सिंह लाम्बा करेंगे, जबकि निर्माण महावीर जैन कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट का एलान अभी नहीं किया गया है। कपिल शर्मा ने बतौर कलाकार एक लम्बा और संघर्षपूर्ण सफर तय किया है। स्टैंड अप कॉमेडी शो से शुरुआत करने वाले कपिल ने अपने नाम का शो शुरू करने से पहले खुद भी कई कॉमेडी रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया था।
अपनी हाजिरजवाबी और कहने के अंदाज से गुदगुदाने वाले कपिल फिल्मी पर्दे पर भी डेब्यू कर चुके हैं। कपिल ने 2015 में आयी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। अब कपिल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना शो लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट है। यह स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसमें कपिल अपने किस्से-कहानियों से हंसाएंगे।