Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, Pakistan से आए ई-मेल में इन सेलेब्स के भी नाम
जान से मारने की धमकी: कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स को पाकिस्तान से ई-मेल
ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ईमेल किसकी तरफ से भेजे गए हैं. अभी कपिल शर्मा की तरफ से इसपर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
कपिल शर्मा से पहले इन सितारों को आया था धमकी भरा मेल
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जो धमकी भरा मेल आया था, उसमें लिखा है- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’