W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, Pakistan से आए ई-मेल में इन सेलेब्स के भी नाम

जान से मारने की धमकी: कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स को पाकिस्तान से ई-मेल

05:53 AM Jan 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

जान से मारने की धमकी: कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स को पाकिस्तान से ई-मेल

kapil sharma को मिली जान से मारने की धमकी  pakistan से आए ई मेल में इन सेलेब्स के भी नाम
Advertisement

ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ईमेल किसकी तरफ से भेजे गए हैं. अभी कपिल शर्मा की तरफ से इसपर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

कपिल शर्मा से पहले इन सितारों को आया था धमकी भरा मेल

कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जो धमकी भरा मेल आया था, उसमें लिखा है- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’

अभी सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है. मान जा रहा है कि पाकिस्तान से कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. कपिल के अलावा सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं. मिली जनाकारी के अनुसार ‘विष्णु’ नाम के आदमी का ईमेल आया है, जिन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि वो सभी सितारों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

‘अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है…’

मेल में आगे लिखा था- ‘ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’

सितारों ने दर्ज करवाई शिकायत

हालांकि एक्टर राजपाल यादव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. उनकी शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी जब धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने भी पुलिस में इसकी शिकायत की. बताया जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है. इतना ही नहीं धमकी भरे ईमेल में ये भी लिखा है कि सभी को 8 घंटे के अंतर रिप्लाई करना होगा. ईमेल में लिखा है कि आपकी हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है. ये जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके संज्ञान में लाएं. यह कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×