Karan Aujla और Yo Yo Honey Singh की बढ़ी मुश्किलें, ‘MF गबरू’ गाना बना मुसीबत !
Karan Aujla: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम Yo Yo Honey Singh और Karan Aujla इन दिनों तगड़े विवादों में घिर गए हैं। दोनों सिंगर्स के खिलाफ पंजाब राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इन पर आरोप है कि उनके गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
किन गानों पर है बवाल?
इस पूरे मामले की शुरुआत हुई करण औजला के गाने ‘MF गबरू’ से, जो हाल ही में रिलीज हुआ और महज 6 दिन में 34 मिलियन व्यूज भी पार कर चुका है। लेकिन इसी गाने के कुछ बोलों को लेकर बवाल मच गया है। आरोप है कि इस गाने में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। वहीं दूसरी ओर Yo Yo Honey Singh के पुराने गाने ‘Millionaire’ पर भी महिला आयोग ने आपत्ति जताई है। इन दोनों ही गानों को महिला विरोधी और अश्लील भाषा से भरा बताया जा रहा है।
महिला आयोग की बड़ी कार्रवाई
पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है और राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आयोग ने दोनों सिंगर्स को 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने पेश होने का नोटिस भी भेजा है। महिला आयोग का कहना है कि देश में संगीत एक ताकतवर माध्यम है, और यदि इसका इस्तेमाल महिलाओं की छवि को खराब करने के लिए किया जाता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि म्यूजिक को सेंसर करने से क्रिएटिव फ्रीडम पर असर पड़ेगा, तो कुछ का कहना है कि कलाकारों को जिम्मेदारी के साथ बोल और कंटेंट चुनना चाहिए। फैंस का ये भी कहना है कि Karan Aujla और Yo Yo Honey Singh का म्यूजिक यूथ के बीच ट्रेंड बनाता है, इसलिए उनके गानों में पॉजिटिव और रिस्पॉन्सिबल मैसेज होना चाहिए।
करण औजला का जवाब अब तक नहीं आया
Karan Aujla के गाने पर चल रहे इस विवाद पर अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, गाने की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और यूट्यूब पर इसे मिल रहे मिलियन व्यूज दिखाते हैं कि लोगों के बीच इसकी जबरदस्त डिमांड है।
क्या होगा आगे?
अब सबकी निगाहें 11 अगस्त को महिला आयोग के समन पर टिकी हैं। अगर दोनों सिंगर्स आयोग के सामने पेश होते हैं और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विवाद महज कुछ दिनों में शांत हो जाएगा या फिर ये मामला कोर्ट-कचहरी तक जाएगा।
Karan Aujla और Honey Singh के गाने जितने हिट हो रहे हैं, उतना ही ज्यादा विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि कलाकारों की आजादी और जिम्मेदारी के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए? क्या पॉपुलैरिटी के नाम पर आपत्तिजनक कंटेंट जायज है?
Also Read: बाल खींचे, थप्पड़ जड़ा… Sakshi Malik और Raghav Juyal की भिड़ंत, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!