Kareena Kapoor Latest Pics: व्हाइट गाउन पहन अप्सरा लगीं करीना कपूर, देखें तस्वीरें
करीना कपूर दुबई में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं।
फिल्म फेस्टिवल से उनका सेकेंड लुक सामने आया है, जो चर्चा में हैं।
करीना कपूर खान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने दुबई गई हैं। यहां वह अपने स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं।
फेस्टिवल के पहले दिन वह पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। अब दूसरे दिन का उनका लुक सामने आया है।
करीना ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन के इवेंट के लिए व्हाइट ड्रेस चुनी।
इस आउटफिट में करीना कपूर खान बेहद सिंपल और क्यूट लग रही थीं।
करीना कपूर ने इवेंट के लिए क्रिस्टीना फिडेल्स्काया का एंटीक व्हाइट पाउडर ग्रे शिफॉन गाउन पहना था।
एक्ट्रेस ने स्ट्रैपलेस गाउन के साथ हाफ ब्लेजर पेयर किया था, जिससे वह बेहद क्लासी लग रही थीं।
क्रिस्टीना फिडेल्स्काया की वेबसाइट पर करीना कपूर की इस ड्रेस की कीमत 5.888,37 यूरो है।
करीना ने इस आउटफिट के साथ नो ज्वैलरी लुक चुना। बेबो ने अपने लुक को स्मोकी आईज से फाइनल टच दिया।
करीना कपूर ने अपने बाल खुले रखे और ड्रेस लहराते हुए जमकर पोज दिए।
इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘दूसरा दिन।’
करिश्मा कपूर ने अपनी बहन को ढेर सारे व्हाइट हार्ट भेजकर प्यार बरसाया है। रिद्धिमा कपूर ने लिखा- ‘गॉर्जियस।’