ठंड को लेकर Kareena Kapoor Khan ने खोला अपना ये राज, London वेकेशन से सामने आई प्यारी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों लदंन में है जहां से वह लगातार अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। करीना कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ इंटेरेक्ट भी करती है। करीना जहां भी जाती है वहां से तस्वीरें हमेशा साझा करती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान से जुड़ी छोटी से छोटी बात चर्चा में छाई रहती हैं। करीना की हर बात जानने के लिए उनके फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। करीना कपूर इन दिनों लदंन में है जहां से वह लगातार अपने फैंस के साथ अपनी
तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। करीना कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती
हैं और अपने चाहने वालों के साथ इंटेरेक्ट भी करती है। करीना जहां भी जाती है वहां
से तस्वीरें हमेशा साझा करती हैं।

करीना कपूर ने एक
बार अपनी किलर पोज से लोगों का दिल धड़का दिया है साथ ही अदाकारा ने उस खुद से
जुड़ी उस बात भी खुलासा किया है जिसके सामने सैफ अली खान की बेगम करीना का भी दिल
पिघल जाता है और बेबो की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटा रहे है
और उनकी पोस्ट बहुत लाइक भी कर रहे हैं।

करीना कपूर खान ने
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो काफी स्टाइलिश लुक में दिख रही
हैं। वैसे तो बेबो जो भी पहनती है उसमें वो किलर लगती है लेकिन इस बार अपने ऑल
ब्लैक लुक वह काफी स्टनिंग लग रहा है। फोटो में उन्होंने बूमर जैकेट, पैंट और बूट्स कैरी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग
बैग भी लिया हुआ है, जो उनके बगल में टेबल पर रखा नजर आ रहा है।
फोटो में करीना एक चेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उनके पीछे आग जल रही है
जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अदाकारा लंदन की ठंड का मजा ले रही हैं। फोटो
को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, फायरप्लेस सीजन। साल का पसंदीदा
समय ये रहा। ’ अपने कैप्शन में करीना ने बता दिया है कि उन्हें विन्टर पसंद है और वो इस मौसम
का काफी इंतजार करती हैं।

करीना के साथ उनकी
बहन करिश्मा कपूर भी लंदन में है और दोनों बहनें लगातार वहां से अपनी तस्वीरें
सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना
कपूर जल्द ही ओटीटी पर एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इसके अलावा करीना फिल्म मेकर करण
जौहर की फिल्म ‘तख्त‘ और
शशांक घोष की फिल्म ‘वीरे दी
वेडिंग 2′ में भी नजर आ सकती हैं।

Join Channel