Karnataka News: ओमिक्रोन को लेकर कर्नाटक सरकार ने कहा- इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओमीक्रोन के नए उप-स्वरूप को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है
06:33 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team
ओमिक्रोन के नए वैरिएंट को लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने आज के दिन यानि की गुरूवार को स्पष्ट किया कि इस वायरस को लेकर चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं । क्योंकि ओमिक्रोन से संबंधित ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी जरूरी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं, खासकर सीमावर्ती जिलों में। उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द कोरोना वायरस टीके की बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी। सुधाकर ने कहा, इस संबंध में चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में एक मामला सामने आया है और राज्य में नए उप-स्वरूप की पहचान नहीं की गई है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन इसके बाद भी हम सतर्क हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले ही दिशानिर्देश जारी कर चुकी है।
Advertisement