कर्नाटक : श्रीराम सेना ने मुस्लिम विक्रेताओं के बहिष्कार का समर्थन किया
श्रीराम सेना के संयोजक प्रमोद मुतालिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका संगठन कर्नाटक के कुछ हिस्से में मुस्लिम विक्रेताओं के बहिष्कार की कुछ हिंदुओं के अभियान का समर्थन करता है।
10:11 PM Mar 24, 2022 IST | Desk Team
श्रीराम सेना के संयोजक प्रमोद मुतालिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका संगठन कर्नाटक के कुछ हिस्से में मुस्लिम विक्रेताओं के बहिष्कार की कुछ हिंदुओं के अभियान का समर्थन करता है। मुतालिक ने मुस्लिमों के ‘‘विस्तारवाद और अलगाववाद को देश के लिए खतरनाक ’’ बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि ‘‘श्रीराम सेना कर्नाटक में शुरू हुए ऐसे बहिष्कार को अपना पूरा समर्थन देती है।
Advertisement
हिंदुओं के पास बहिष्कार के अलावा कोई हथियार नही
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘ पिछले दो दिन से कर्नाटक में मुस्लिमों की कारोबारी गतिविधियों का बहिष्कार चल रहा है। यह मुहिम उडुपी के कापू में धार्मिक मेले से शुरू हुई और राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गयी। उन्होंने कहा,‘‘ हिंदुओं के पास मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार के अलावा और कोई हथियार नहीं है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में उडुपी जिले के कापू शहर में मारी गुड़ी मंदिर प्रबंधन ने हिंदू सगठनों के अनुरोध पर वार्षिक उत्सव के दौरान अन्य धर्म के लोगों को मंदिर की जमीन पर कारोबार नहीं करने देने का बुधवार को फैसला किया था।
Advertisement
Advertisement